
Royal Enfield Hunter New: रॉयल एनफील्ड 350 को मिले दो नए कलर, कीमत 1.70 लाख, नई आरई हंटर 350 डैपर ओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हंटर 350 रोडस्टर रेंज में दो नए कलर ऑप्शन जोड़े हैं. जब से यह बाइक लॉन्च हुई है, इसे खरीदारों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रही है. इसके दो नए कलर ऑप्शन- डैपर ओ और डैपर जी हैं. इनमें ओ और जी अक्षर का मतलब ऑरेंज और ग्रीन है. नई आरई हंटर 350 डैपर ओ और डैपर ग्रीन की कीमत 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) है.
इन दो नए कलर ऑप्शन के अलावा आरई हंटर 350 पोर्टफोलियो में डैपर व्हाइट, डैपर ग्रे, फैक्ट्री ब्लैक, रिबेल ब्लैक, रिबेल ब्लू और रिबेल रेड शामिल हैं. डैपर ओ कलर वेरिएंट में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को डीप ऑरेंज कलर में फिनिश किया गया है जबकि आरई लोगो और स्ट्रिप्स लाइट ऑरेंज शेड में हैं. डैपर जी कलर वेरिएंट को “ब्रिटिश ग्रीन” शेड में लोगो और स्ट्रिप्स के साथ फ्लोरोसेंट ग्रीन कलर में फिनिश किया गया है.