सिलसिला ए नियाज़ीया की तरफ से 17 वी शरीफ मे रोजा इफ़्तार का आयोजन किया गया

सिलसिला ए नियाज़ीया की तरफ से 17 वी शरीफ मे रोजा इफ़्तार का आयोजन किया गय
कटनी-इस्लाम धर्म मे पाक माह रमज़ानुल मुबारक का विशेष महात्व है रमज़ान शरीफ के इस पाक महीने मे रोजा रख कर इबादत की जाती है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माहे रमज़ानुल मुबारक के 17 वे रोज़े को नगर निगम के सामने वाली गली बैंडहाल कटनी मे सिलसिला ए आलिया नियाज़ीया की जानिब से रोज़ा इफ़्तार का एहतेमाम किया गया 17 रमज़ान दिन मंगलवार को शाम 5.45 बजे नज़्र हज़रत सुल्तानुल मशाइख मेहबूबे इलाही हज़रत ख्वाज़ा सैय्यद निज़ामुदीन मुहम्मद बुखारी बदायुनि चिश्ती रदी अल्लाहो अन्ह का शाही दस्तरख्वान पेश किया गया और देश मे अमन चैन खुशहाली की दुआऐं की गई नज़्र के बाद वक़्त पर इफ़्तार हुआ रोज़ा इफ़्तार मे सभी धर्मो के लोग शामिल हुए ये रोज़ा इफ़्तार पीरे तरीक़त हज़रत किब्ला ख्वाज़ा मोलवी शाह गुलाम मुस्तुफ़ा क़ादरी चिश्ती निज़ामी नियाज़ी मद्दाज़िल्लाहुल आली सज्जादानशीन दरगाह हज़रत किब्ला भाईजान सरकार रदि अल्लाहो अन्ह की सरपरस्ती मे आयोजित हुआ। इस रोज़ा इफ़्तार के विशाल आयोजन मे कटनी सहित आस पास के सभी जिलों के लोग शामिल होते हैं।







