FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Road of Sindoor: सिंदूर की सड़क’ पर चढ़ा भारत का गुस्सा, उड़ाए आतंक के अड्डे इस बार सिर्फ शब्द नहीं, मिसाइलें थीं जवाब

Road of Sindoor: सिंदूर की सड़क' पर चढ़ा भारत का गुस्सा, उड़ाए आतंक के अड्डे इस बार सिर्फ शब्द नहीं, मिसाइलें थीं जवाब

13 May 2015 Road of Sindoor: सिंदूर की सड़क’ पर चढ़ा भारत का गुस्सा, उड़ाए आतंक के अड्डे इस बार सिर्फ शब्द नहीं, मिसाइलें थीं जवाब। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब ‘Road of Sindoor’ नाम की एक रिपोर्ट सामने आई है. महाराष्ट साइबर विभाग द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कौन-कौन से वो 7 हैकिंग ग्रुप्स हैं जिन्होंने भारत पर साइबर अटैक हमले की कोशिश की है।

Pahalgam Attack के बाद साइबर अटैक जैसी पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. अब हाल ही में महाराष्ट्र साइबर ने भारतीय वेबसाइट्स पर 15 लाख से ज्यादा साइबर अटैक करने वाले 7 एडवांस्ड परर्सिस्टेंटथ्रेट ग्रुप की पहचान की है।

भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चले संघर्ष और फिर सीजफायर के बाद भी सीमापार से भारत सरकार के खिलाफ साजिश रची जा रही है. पाकिस्तान की ओर से की भारत सरकार की कई वेबसाइट्स पर साइबर अटैक किए गए हैं. सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि बांग्लादेश और पश्चिम एशियाई क्षेत्रों से भी अटैक किए जा रहे हैं।

Road of Sindoor: सिंदूर की सड़क’ पर चढ़ा भारत का गुस्सा, उड़ाए आतंक के अड्डे इस बार सिर्फ शब्द नहीं, मिसाइलें थीं जवाब

महाराष्ट्र साइबर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान उन दावों को खारिज किया जिसमें मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से डेटा चुराने की बात कही गई थी. साइबर अटैक करने वालों का दावा है कि न केवल एयरपोर्ट बल्कि टेलीकॉम कंपनियों का भी डेटा चुराया गया है जिसमें से कुछ डार्कनेट पर दिख रहा है. इसके अलावा जलंधर में स्थित डिफेंस नर्सिंग कॉलेज की वेबसाइट को भी नुकसान पहुंचाया।

Back to top button