आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरआई व पटवारी संघ ने सौपा एसपी को ज्ञापन

कटनी। राजस्व निरीक्षक और पटवारी से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजस्व निरीक्षक संघ और पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में राजस्व निरीक्षक संघ और पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 29 नवंबर 2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ढीमरखेड़ा तहसील के गुड़ा गांव में प्राथमिक स्कूल, पेयजल टंकी की भूमि का सीमाकंन करने राजस्व विभाग की टीम गई। सीमांकन के दौरान आरआई मोहनलाल साहू, पटवारी महेन्द्र थूल, दान सिंह प्रधान, मृगेन्द्र शुक्ला और हल्का पटवारी नीरज सिंह उपस्थित थे। जांच के दौरान गूड़ा गांव निवासी महेन्द्र लोनी वहां पर पहुंचा और आरआई और पटवारी से गाली-गलौज करने लगा। युवक ने इस दौरान आरआई और पटवारी मृगेन्द्र शुक्ला के साथ मारपीट की। साथ ही पटवारी के पास मौजूद सरकारी रिकार्ड को फाड़ कर फैंक दिया। इस घटना की शिकायत ढीमरखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई। जिसमें आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तार अब तक नहीं हो पाई है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ढीमरखेड़ा का पटवारी संघ तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए। ज्ञापन में कहा गया है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो पांच दिसंबर के बाद जिले के सभी पटवारी अनिश्चितकाल तक के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान राहुल गौतम,महेन्द्र कुमार द्विवेदी, अनुज दाहिया, दादूराम पटैल, मोहनलाल साहू, संतोष दुबे, ब्रजबिहारी दुबे, राजेन्द्र नामदेव, कौशलेन्द्र सिंह, अशोक सिंह बागरी, मोहम्मद नाजिर, मृगेन्द्र शुक्ला, अभिषेक तिवारी, विवेक पांडेय, दान सिंह प्रधान, पवन पटैल, संदीप गर्ग, अनिल गौटिया, दिनेश गुप्ता सहित अन्य पटवारियों की उपस्थिति रही।