Latest

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली राहत

...

संभल। सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने सांसद की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है लेकिन, FIR रद करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा है कि मामले में विवेचना जारी रहेगी। बता दें कि जिन धाराओं में सपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें 7 साल से कम कैद की सजा का प्रावधान है। इसलिए सांसद की गिरफ्तारी नहीं होगी।

संभल में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था। इसमें पांच लोगों की मौत हुई थी जबकि, 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस मामले में संभल पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 40 के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखा था। 2750 अज्ञात के खिलाफ FIR हुई थी।

वकील इमरान उल्लाह और सैय्यद इकबाल अहमद ने बताया कि सांसद बर्क ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसके अलावा उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद करने के लिए भी अदालत में याचिका डाली गई थी। अदालत ने सपा सांसद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. लेकिन, मुकदमा रद नहीं किया है।

बता दें कि अदालत ने 7 साल से कम की सजा वाली धाराएं होने के चलते उनकी गिरफ्तारी नहीं करने का निर्देश दिया है लेकिन, कोर्ट ने यह भी कहा है कि मामले में विवेचना जारी रहेगी। बता दें कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में भी मुकदमा दर्ज है।

इसे भी पढ़ें-  जिला उपभोक्ता आयोग ने पंजाब नेशनल बैंक के विरुद्ध पारित किया आदेश, एक माह के भीतर एम.एस. अग्रवाल इन्टरप्राईजेस के खाते को परिवादी को संचालित करने की अनुमति तथा सेवा मे कमी एवं मानसिक यातना व वाद व्यय हेतु 15,000 रूपये की क्षतिपूर्ति प्रदान करे बैंक

इसके अलावा बगैर नक्शा पास कराए मकान निर्माण के मामले में भी संभल प्रशासन ने उनको तीसरा और अंतिम नोटिस भी जारी किया है. भले ही अदालत ने सपा सांसद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है लेकिन, सपा सांसद की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं।

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button