Breaking
13 Oct 2024, Sun

मुंबई गरीबरथ एक्सप्रेस का कायाकल्प, एलएचबी कोच से बढ़ेगी सुविधा

Passenger Train Start: कोविड के समय बंद हुईं पैसेंजर ट्रेनें जुलाई से होंगी शुरू, पुराना नंबर किराया भी वही, रविवार से दो दिन बाधित रहेंगी 10 ट्रेनें

जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने एवं यात्री सुविधा को बढाने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाडी संख्या 12187/88 जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस का रेक अब आईसीएफ से एलएचबी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में यह गाडी 18 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी गरीबरथ कोच के साथ संचालित होती थी जो कि परिवर्तन पश्चात 20 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनोमी कोच के साथ संचालित होगी। एलएचबी रैक की सुविधा मिलने से पूर्व लगभग 1412 बर्थ की सुविधा उपलब्ध थी अब 1600 बर्थ की सुविधा मिलेगी। इस तरह अब यात्रियों को कुल 188 अतिरिक्त बर्थ की सेवाएं मिलने लगेगी। एलएचबी रैक के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच का किराया गरीबरथ के फेयर स्ट्रक्चर के अनुसार ही लिया जायेगा।

गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस में यह परिवर्तन अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से दिनांक 05 अक्टूबर 2024 से और गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में यह परिवर्तन अपने प्रारम्भिक स्टेशन छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस से दिनांक 06 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगा।

कोच कंपोजीशन :- अब इस ट्रेन में 20 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि एलएचबी कोच पारंपरिक (आईसीएफ) कोच की तुलना में काफी आरामदायक और अधिक सुरक्षित होते हैं। इनमें उच्च गति क्षमता होती है और वजन में हलके होते हैं। नए डिजायन में तैयार किये गए यह कोच यात्रा का सुखद अनुभव भी कराते हैं। अब यात्रियों को गरीबरथ के साइड मिडल बर्थ से निजात मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-  सतत प्रयासों को मिली सफलता,प्लाज़्मा मशीन की लाइसेंसिंग प्रक्रिया भी पूर्णयुवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने पत्राचार कर दिल्ली से पूरी कराई लाइसेंस प्रक्रिया

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता