रीठी पुलिस ने पकडी अवैध शराब 82 पाव शराब जप्त

रीठी पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब जप्
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया तथा एसडीओपी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में रीठी थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान के नेतृत्व में रीति पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की है
जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार रीति बाईपास के पास पुलिस ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा, जो स्कूटी के माध्यम से अवैध शराब परिवहन कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना पर रीठी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम पाठक एवं प्रधान आरक्षक अजय मेहरा अमन मौके पर पहुंचे। जहां काली रंग की स्कूटी से अवैध शराब ले जा रहा व्यक्ति मिला। पुलिस ने स्कूटी को रोककर तलाशी ली, जिसमें 14,760 लीटर (82 पाव) अवैध शराब बरामद की गई।
बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 8200 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह कार्यवाही रीठी पुलिस की अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने की गंभीरता को दर्शाती है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद एवं उनकी टीम प्रधान आरक्षक राम पाठक प्रधान आरक्षक अजय मेहरा आरक्षक अमन सिंह आरक्षक जफर सहित पुलिस टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई