HanuMan: रिलीज के पहले ही दिन छाई तेजा सज्जा स्टारर ‘हनुमान’, पीछे छूटी ‘मेरी क्रिसमस’

Teja Sajja Film Hanuman: तेजा सज्जा स्टारर ‘हनुमान’ रिलीज के पहले दिन छाई है, ये फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस का जमावड़ा पहुंच रहा है. एक्शन एडवेंचर से भरपूर हनुमान के वीएफएक्स की भी तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़े: Honor X9b: भारत में जल्द दस्तक देगा Honor का नया स्मार्टफोन, CEO ने किया कंफर्म
पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर
तेजा सज्जा स्टारर ‘हनुमान’ रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तबाही ला दी है. ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. फिल्म देखने के लिए ऑडिअन्स अपनी एडवांस बुकिंग कर रहे हैं. तेजा सज्जा स्टारर ये फिल्म सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म मानी जा रही है.
‘हनुमान’ को लेकर पूरे भारत में बज
तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। ‘हनुमान’ को लेकर पूरे भारत में बज बना हुआ है. फिल्म ने तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ रुपए कहा जबकि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 7.56 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
लीड रोल
निर्देशक प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म हनुमैन कुल 11 भाषाओं में बनी है. तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, इंग्लिश, मराठी, कोरियन, जापानी और चाइनीज. इस फिल्म में तेजा सच्चा ने लीड रोल निभाया है। उनके अलावा फिल्म में वारालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राय और अमृता अय्यर अहम किरदारों में है।