Real Estate News UP: 10 साल बाद सर्किल रेट में संशोधन, यूपी में प्रॉपर्टी की खरीद होगी महंगी
Real Estate News UP: 10 साल बाद सर्किल रेट में संशोधन, यूपी में प्रॉपर्टी की खरीद होगी महंगी

Real Estate News UP: 10 साल बाद सर्किल रेट में संशोधन, यूपी में प्रॉपर्टी की खरीद होगी महंगी। राजधानी लखनऊ में अब जमीन, मकान, दुकान खरीदना और महंगा हो जाएगा। 10 वर्ष बाद प्रस्तावित नया डीएम सर्किल रेट जारी किया गया है।
Real Estate News UP: 10 साल बाद सर्किल रेट में संशोधन, यूपी में प्रॉपर्टी की खरीद होगी महंगी

आपत्तियां दूर करने के बाद एक अगस्त से इसको लागू किया जाएगा। नये डीएम सर्किल रेट में कृषि भूमि पर 15, व्यावसायिक पर 25 और बहुमंजिला भवनों पर 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। दुकान, कार्यालय व गोदाम पर औसतन 20 फीसदी की वृद्धि की गई है।
आपत्ति दर्ज कराने का मौका
जो दरें प्रस्तावित की गई हैं उससे संबंधित सुझाव और आपत्तियां दो से 17 जुलाई के बीच सुबह 10 से पांच बजे तक सभी उप निबंधक कार्यालयों, सहायक महानिरीक्षक निबंधन के कार्यालय में दी जा सकती है। इसके अलावा aiglko01@gmail.com
जिलाधिकारी विशाख जी का कहना है कि बीते दशक में शहर में बड़े पैमाने पर विकास हुआ है। सेगमेंट सड़कें विहिनत की गई हैं। जो भी आपत्तियां या सुझाव हैं वह मेल के जरिये या फिर सीधे संबंधित अफसर के कार्यालय में दे सकते हैं।