RBI का फैसला तय करेगा आपकी जेब का भार, 6 जून को होगी ब्याज दरों की घोषणा
RBI का फैसला तय करेगा आपकी जेब का भार, 6 जून को होगी ब्याज दरों की घोषणा

RBI का फैसला तय करेगा आपकी जेब का भार, 6 जून को होगी ब्याज दरों की घोषणा। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेंगे।
RBI का फैसला तय करेगा आपकी जेब का भार, 6 जून को होगी ब्याज दरों की घोषणा ट्रंप के टैरिफ से शुरू हुए व्यापार तनावों की पृष्ठभूमि में आर्थिक विकास को गति देने के लिए लगातार तीसरी बार 25 आधार अंकों या उससे भी बड़ी दर में कटौती की व्यापक उम्मीद है।
आरबीआई की दर-निर्धारण समिति, मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने बुधवार को अपनी तीन दिवसीय विचार-विमर्श शुरू किया। केंद्रीय बैंक ने इस साल फरवरी और अप्रैल में गवर्नर की अध्यक्षता वाली एमपीसी की सिफारिशों पर प्रमुख बेंचमार्क उधार दर (रेपो) में 25 बीपीएस की कटौती की थी।
रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि मल्होत्रा 6 जून (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे मौद्रिक नीति वक्तव्य पेश करेंगे।