FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों के लिए रानी कमलापति–निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन

छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों के लिए रानी कमलापति–निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन

छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों के लिए रानी कमलापति–निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन। रेल प्रशासन त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है।

इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-हज़रत निजामुद्दीन-रानी कमलापति के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल फेयर पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

यह गाड़ी रानी कमलापति से प्रस्थान कर विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन के स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्न है।

स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति से हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान कर, विदिशा 08:28 बजे, बीना 09:50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 12:45 बजे, ग्वालियर 14:20 बजे, आगरा कैंट 16:45 बजे, मथुरा 18:00 बजे पहुँचकर और रात 20:15 बजे हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पहुँचेगी। छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों के लिए रानी कमलापति–निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 हज़रत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर 2025 को* हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन से रात 21:30 बजे प्रस्थान कर मथुरा रात्रि 23:55 बजे, पहुंचकर अगले दिन आगरा कैंट मध्यरात्रि 00:50 बजे, ग्वालियर 02:55 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 05:35 बजे, बीना 08:10 बजे, विदिशा 09:15 बजे पहुंचकर और सुबह 10:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कम्पोजीशन  इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय इकॉनमी श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

नोट  रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इन स्पेशल ट्रेनों की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।

यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, एनटीइएस या रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन रेलवे वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों के लिए रानी कमलापति–निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन

 

Back to top button