मनोरंजनEntertainmentFEATUREDLatestराष्ट्रीय

जाट पर रणदीप का बयान वायरल: एक्टिंग से नहीं, खून से हूं जाट

जाट पर रणदीप का बयान वायरल: एक्टिंग से नहीं, खून से हूं जाट

जाट पर रणदीप का बयान वायरल: एक्टिंग से नहीं, खून से हूं जाट। बॉलीवुड के दमदार अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके साथ सनी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप का बयान वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने कहा।

मैं जाट ही हूं, मुझे बनने की जरूरत नहीं।

रणदीप ने बताया कि जब उन्हें इस फिल्म में सनी देओल के साथ काम करने का मौका मिला, तो शुरुआत में उनके मन में कुछ संकोच था। उन्हें लगा कि लोग उन्हें सनी की परछाईं में देखेंगे, खासकर जब बात ‘जाट’ जैसे कैरेक्टर की हो। लेकिन फिर उनके पिता ने उन्हें समझाया कि हर इंसान की अपनी पहचान होती है और उसे उसे पूरी शिद्दत से निभाना चाहिए।

पापा ने कहा कि तू खुद में एक ब्रांड है, किसी की कॉपी मत बन, रणदीप ने बताया

फिल्म में रणदीप का किरदार नकारात्मक है, लेकिन उतना ही मजबूत और गहराई से भरा हुआ। उन्होंने इसके लिए खास बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और मानसिक तैयारी की। रणदीप का मानना है कि जाट कोई स्टाइल या डायलॉग नहीं, बल्कि एक सोच और जज़्बा है – और वो जज़्बा उनके खून में है।

10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ हुई ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, खासकर रणदीप की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है।

Back to top button