
कटनी। रामन्या प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। रामन्या फाउंडेशन के द्वारा जिला कटनी मध्यप्रदेश में अपनी योजना रामन्या प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 का आयोजन मई महीने में सम्पन्न हुई थी जिसमे कटनी जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए थे इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण समारोह एच डी मेमोरियल हाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरही रोड में आज दिनांक 29/08/2024 को संपन्न किया गया।
रामन्या फाउंडेशन के द्वारा मई 2024 में जिला कटनी के वर्ग 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए रामन्या प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा का सफल आयोजन किया गया था इस परीक्षा में कटनी रीवा एवम जबलपुर जिलो के 200 बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया जिसमें जिला के शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की इन बच्चों को रामन्या फाउंडेशन द्वारा उनके प्राप्त अंकों एवं स्लैब के अनुसार पुरस्कार वितरण किया।
गया इस प्रतिभा परीक्षा में पुरस्कार के रुप में मोबाइल टैब, सर्टिफिकेट, रुपए 600 से 1500 तक छात्रवृत्ति, प्रमाणपत्र एवम 1 वर्ष तक फ्री ऑनलाइन क्लासेस दी जाती हैं इस परीक्षा में जिला के एच डी मेमोरियल हाई स्कूल, नोबेल हार्ट पब्लिक स्कूल, आर एस मेमोरियल हाई स्कूल के बच्चियों ने मोबाइल टैब रुपए 1100 की स्कॉलरशिप अनाथ एवम विकलाग बच्चो को 1100 की सहायता राशि संस्था के निदेशक राम सिंह, एवम एच डी मेमोरियल हाई स्कूल के चेयरमैन और समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री अरविंद दुबे जी के द्वारा दिया गया ।
मुख्य अतिथि ने बच्चो के सफलता पर गौरवान्वित होते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया एवम फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे इस योजना की सराहना करते हुए आगे इस योजना से ज्यादा से ज्यादा बच्चो को जोड़ने का आश्वासन दिए।
संस्था के निदेशक राम कुमार सिंह एवं अनुराधा सिंह, स्वतंत्र निदेशक राज किशोर भगत,एवम अजीत कुमार ने बताया कि संस्था के द्वारा इस प्रतिभा छात्रवृति परीक्षा में अनाथ, विकलांग, असहाय एवम जरूरत मंद बच्चों को जोड़ने के लिए हमारी पूरी टीम सुदूर क्षेत्रो में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल स्कूल जाकर जानकारी दे रहे है।
साथ ही एच डी मेमोरियल सीनियर सेकंडरी हाई स्कूल के प्रधानाचर्या श्री नरेन्द्र तिवारी और नोबेल हार्ट स्कूल के निदेशक श्री अनिल गर्ग,आर एस मेमोरियल हाई स्कूल से श्रीमती शशि प्रभा तिवारी ने छात्र छात्राओं एवं अतिथियों के बीच इस तरह के प्रोग्राम को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कारगर बताया है उन्होंने इस प्रोग्रम को कटनी में शुरू करने के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया एवम अनाथ विकलांग बच्चे इस परीक्षा में शामिल हो सके इसके लिए क्षेत्र के कॉर्डिनेटर को सहयोग का आश्वाशन दिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रोजेक्ट हेड राज किशोर भगत, एवम अजीत कुमार , मैनेजर शंभू कुमार, सौरव वर्मा एवम संस्था के समन्वयक सूर्यकांत सोलंकी, अरुण पांडे और सभी शिक्षक, अभिभावक एवम बच्चो का महत्वपूर्ण योगदान रहा संस्था इस तरह की प्रतियोगिता के द्वारा ग्रामीण बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने का जो अपने उद्देश्य “पढ़ेंगे पढ़ाएंगे उन्नत समाज बनाएंगे” को लेकर संपन्न किया