katniमध्यप्रदेश

महिलाओं की भव्य वाहन रैली से रामनवमी शोभायात्रा का हुआ आगाज़ 

महिलाओं की भव्य वाहन रैली से रामनवमी शोभायात्रा का हुआ आगाज़

कटनी। श्री हिंदू उत्सव समिति (महिला मंडल) द्वारा रामनवमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आज दिनांक 4 अप्रैल को शाम 4:00 बजे एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी से प्रारंभ हुई, जिसमें सैकड़ों मातृशक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली का मुख्य आकर्षण पांच मातृशक्तियों द्वारा बुलेट वाहन पर निकाली गई शोभायात्रा रही, वहीं खुली जीप पर सजीव झांकी के रूप में प्रस्तुत महारानी लक्ष्मीबाई सभी की दृष्टि का केंद्र बनीं। इसके अतिरिक्त, अन्य सभी महिलाओं ने टू-व्हीलर वाहनों पर भाग लेते हुए भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ नगर को गूंजायमान कर दिया।

जो राम का नारा लगाएगा उसका भाग्य खुल जाएगा

राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की

एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम

रैली के दौरान मातृशक्तियों ने भारतीय संस्कृति, मर्यादा और सभ्यता का परिचय देते हुए रामनवमी के पावन पर्व की भावना को जीवंत कर दिया। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया। वाहन रेली मुख्य रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर,दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर,सुभाष चौक सराफा बाजार, खेरमाई,लक्ष्मी नारायण मंदिर,शेर चौक, आजाद चौक होते हुए समीर राम मंदिर में समापन किया गया.

श्री हिंदू उत्सव समिति ने समस्त कटनी नगरवासियों से आगामी 06 अप्रैल को आयोजित भव्य रामनवमी शोभायात्रा में सपरिवार पधारने की अपील की है, जिससे हम सभी मिलकर अपनी संस्कृति का गौरवपूर्ण उत्सव मना सकें।

 

Back to top button