ब्यूटीEntertainmentFEATUREDLatestमनोरंजनराष्ट्रीय

रक्षाबंधन 2025: धनश्री वर्मा के ट्रेडिशनल लुक्स से पाएं फैशन इंस्पिरेशन -राखी पर अपनाएं उनका स्टाइल

रक्षाबंधन 2025: धनश्री वर्मा के ट्रेडिशनल लुक्स से पाएं फैशन इंस्पिरेशन -राखी पर अपनाएं उनका स्टाइल

रक्षाबंधन 2025: धनश्री वर्मा के ट्रेडिशनल लुक्स से पाएं फैशन इंस्पिरेशन -राखी पर अपनाएं उनका स्टाइल। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनाश्री वर्मा अपने डांस और फैशन को लेकर चर्चा में वैसे भी बनी रहती हैं. चलिए देखते हैं उनके कुछ ट्रेडिशनल लुक्स जिसे आप इस राखी कॉपी कर सकती हैं।

राखी के लिए आप धनाश्री की इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं. इस तस्वीर में धनाश्री ने मल्टी कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें कट वर्क हुआ है. वैसे तो इसके साथ धनाश्री ने शॉल कैरी की है आप इसे बिना स्टोल के बिना भी कैरी कर सकती हैं

अगर आपकी शादी के बाद ये पहली राखी है तो आप धनाश्री की तरह रेड सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं. इसमें हैवी वर्क हुआ है. इसके साथ मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है और कुंदन नेकलेस पहना है.

धनाश्री वर्मा इस तस्वीर में ब्लैक प्रिंटेड साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ मैचिंग फुल स्लीव ब्लाउज पहना है. इसे भी आप इस राखी पर कॉपी कर सकती हैं. ये कंफर्टेबल के साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी देगी.

धनाश्री का ये ब्लैक चिकनकारी सूट भी राखी के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. इस तरह के सूट आज कल काफी पसंद किए जाते हैं. ये गर्मियों में कंफर्टेबल भी रहते हैं और फेस्टिवल के लिए एक परफेक्ट लुक देते हैं.

अगर आप राखी पर सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो धनाश्री की तरह जॉर्जेट का चिकनकारी कुर्ता पहन सकती हैं. आप इसके साथ डेनिम या प्लाजो को पेयर कर सकती हैं.

धनाश्री का ये मस्टर्ड येलो सूट भी फेस्टिव के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इस सूट में जरी वर्क हुआ है. सूट के साथ बनारसी दुपट्टा कैरी किया है, जो इसे और भी एलिगेंट बना रहा है.

Back to top button