10 जनवरी को कटनी का दौरा करेगी राज्य सभा की सूचना, संचार प्रौद्योगिकी प्रबंधन की संसदीय स्टेंडिंग कमेटी
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारी पूर्ण करनें के दिए निर्देश

कटनी। राज्य सभा की सूचना, संचार प्रौद्योगिकी प्रबंधन की संसदीय स्टेंडिंग कमेटी शुक्रवार 10 जनवरी को कटनी जिले के दौरे पर रहेगी। इस दौरान यह समिति कटनी जिले में शुक्रवार को प्रात:11:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे सायबर सुरक्षा प्रोटोकॉल और साइबर कानून प्रवर्तन के माध्यम से नागरिकों के डाटा की सुरक्षा और दोपहर 2 बजे से जिले में और उसके आसपास पाई जाने वाली मूर्तियों और नक्काशी को संरक्षित और लोकप्रिय बनाने के लिए डिजिटल रिपोजिटरी के निर्माण की व्यवहार्यता और तैयारी के संबंध मे संबंधित अधिकारियों के साथ संवाद करेंगी और सुझाव प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेगी। इस समिति के चेयरमैन निरंजन बिशि है जबकि सदस्य के तौर पर गुलाम अली, किरण चौधरी, अनिल कुमार यादव मंडाडी, साकेत गोखले, एन.आर ईलांगों, डॉ अशोक कुमार मित्तल, व्ही विजय साई रेड्डी और मनोज कुमार झा शामिल है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव नें पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त एसडीएम, लीड बैंक मैनेजर, रीजनल मैनजर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, अधीक्षक पुरातत्व विभाग, जिला प्रबंधक ई-गर्वेन्स, अध्यक्ष इनटेक और मुख्य पोस्ट मास्टर कटनी को निर्धारित एजेंडा पीपीटी के साथ एवं आवश्यक जानकारी तैयार कर तय तिथि और समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।