katniमध्यप्रदेश

पुलिस लाईन स्थिति पुलिस परेड ग्राउंड कटनी में आयोजित हुई जनरल परेड,पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड में जनरल परेड का निरिक्षण

...

पुलिस लाईन स्थिति पुलिस परेड ग्राउंड कटनी में आयोजित हुई जनरल परेड,पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड में जनरल परेड का निरिक्ष

  1. कटनी -पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर ज़ोन, जबलपुर के निर्देशानुसार, आज पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस ग्राउंड में जनरल परेड का आयोजन किया गया।

पुलिस विभाग में अनुशासन बनाये रखने के लिये नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है। पुलिस फोर्स में परेड को अनुशासन का जड़ माना जाता है परेड होने से पुलिस फोर्स में अनुशासन के साथ ही एक साथ टीम के रूप में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। इसी तरताम्य में आज शुक्रवार को रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत द्वारा परेड निरीक्षण हेतु पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड में प्लाटूनो को खड़ा किया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय का परेड स्थल पर आगमन हुआ। आगमन पश्चात इसमें परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत ने पुलिस अधीक्षक को परेड की सलामी दी। सलामी उपरांत परेड कमांडर द्वारा परेड निरीक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय को आमंत्रित किया गया। प्लाटून वार तैयार परेड का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जवानों की वेशभूषा, दाढ़ी कटिंग, उनके खड़े होने की दशा और वेपन का निरीक्षण किये । निरीक्षण के दौरान जनरल परेड में डीएसपी आजाक प्रभात शुक्ला ( प्रभारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ) , डीएसपी मुख्यालय श्री उमराव सिंह, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, थाना प्रभारी माधव नगर अनूप सिंह, थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे, थाना प्रभारी रंगनाथ नगर नवीन नामदेव, सहित पुलिस लाईन,थानो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोर्ट मोहर्रिर कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें-  फर्जी अतिथि शिक्षकों और मजदूरों के नाम पर 2 करोड़ 60 लाख रुपए वेतन का आहरण अपने रिश्तेदारों के खातों में करा दिया

पुलिस अधीक्षक कटनी, अभिजीत रंजन ( भा.पु.से.) द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का निरीक्षण करते हुये अच्छे टर्नाउट वाले कर्मचारियो को प्रोत्साहित करते हुये पुरूस्कृत किया गया तथा जिनका टर्नआउट खराब था उनको भविष्य के लिए चेतावनी दी गई। अंत में परेड का मार्चपास्ट कर परेड का विसर्जन किया गया।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button