Latestअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

राजनाथ सिंह के बयान से फिर पाकिस्तान की नींद उड़ जाएगी

राजनाथ सिंह के बयान से फिर पाकिस्तान की नींद उड़ जाएगी

Defense Minister Rajnath Singh रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में सीआईआई बिजनेस समिट में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ऐसा बयान दिया, जिसके बाद एक बार फिर पड़ोसी मुल्क की नींद उड़ने वाली है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से अब सिर्फ उसके कब्जे वाले कश्मीर पर बात होगी। पीओके के लोग भी हमारे अपने हैं। एक दिन यह खुद-ब-खुद भारत में शामिल हो जाएगा। वहां के लोग ही कहेंगे कि हमें भारत में शामिल होना है, क्योंकि पाकिस्तान को आतंकवाद के समर्थन की बड़ी कीमत चुकाना पडे़गी।

राजनाथ सिंह के संबोधन की बड़ी बातें

रक्षा मंत्री ने आगे कहा- ‘आतंकवाद का कारोबार चलाना लागत प्रभावी नहीं है। आज पाकिस्तान को एहसास हो गया है कि उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमने आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति और प्रतिक्रिया दोनों को नया स्वरूप दिया है।’

‘हमने पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों और बातचीत के दायरे को नए सिरे से निर्धारित किया है। अब जब भी बातचीत होगी, तो वह सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी।’

‘मेरा मानना ​​है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग हमारे अपने हैं, हमारे परिवार का हिस्सा हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे भाई जो आज भौगोलिक और राजनीतिक रूप से हमसे अलग हो गए हैं, वे भी किसी न किसी दिन भारत की मुख्यधारा में लौट आएंगे।’

विश्वास की कमी से दुनिया में तनाव

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि आज पूरी दुनिया में अनिश्चितता का माहौल दिखाई दे रहा है। जगह जगह संघर्ष चल रहे हैं। वैसे तो इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन आज की अंतर्राष्ट्रीय अनिश्चितता का मूल कारण विश्वास में कमी है।

Back to top button