Railway News रेलवे यात्रियों को अब 10 रूपए किराया लगेगा रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन जारी

Railway News रेलवे यात्रियों को अब 10 रूपए किराया लगेगा रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन जारी रेलवे ने कोराना काल से पहले लागू जनरल टिकट के किराए को फिर से लागू कर दिया है. कोराना काल में सभी रूटों पर पैसेंजर ट्रेनों का किराया मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों के अनुसार कर दिया गया था। जनरल टिकट का 50 किलोमीटर तक का न्यूनतम किराया 30 रुपये प्रति टिकट से घटाकर 10 रुपये कर दिया है. यह बदला हुआ किराया देश भर में उन सभी एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू ट्रेन पर लागू होगा।
रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन जारी
रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU train) ट्रेन और जीरो नंबर से शुरू होने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों का किराया घटा दिया गया है ,किराया 27 फरवरी से लागू हो गया है. पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
यह भी पढ़े : Traffic नियम हेलमेट पहनने वाले वाहन चालकों का चालान कटेगा जानिए ये नया नियम
ऐप में बदलाव
अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम ऐप पर भी किराए में बदलाव कर दिया गया है. चार साल पहले कोविड 19 में लगे लॉकडाउन के चलते रेलवे को अपनी सभी ट्रेन बंद करनी पड़ी थीं।
यह भी पढ़े : साईकिल के कीमत में स्मार्टफोन 6,000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा के साथ दमदार डिस्प्ले और फीचर्स
MEMU और DEMU Express
इन ट्रेनों को पैसेंजर ट्रेन की बजाय एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू/डेमू एक्सप्रेस का नाम दिया गया था. रेलवे ने नोटिफिकेशन के जरिए इस निर्णय की सूचना सभी बुकिंग रिजर्वेशन सुपरवाइजर्स को दे दी गई है।
यह भी पढ़े : फ्री बैठे रहना करो बंद कंपनी दे रही है घर बैठे काम ,माल करो तैयार और महीने के कमाओ 30 हजार से भी ज्यादा