समर स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को बड़ी राहत: कोल्हापुर-कटिहार ट्रेन के संचालन में रेलवे ने किया विस्तार
समर स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को बड़ी राहत: कोल्हापुर-कटिहार ट्रेन के संचालन में रेलवे ने किया विस्तार

जबलपुर।समर स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को बड़ी राहत: कोल्हापुर-कटिहार ट्रेन के संचालन में रेलवे ने किया विस्तार। कोल्हापुर से कटिहार के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। गर्मी की छुट्टियों और यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस रूट पर चल रही समर स्पेशल ट्रेन के संचालन में विस्तार कर दिया है। अब यह ट्रेन अतिरिक्त फेरे लगाएगी, जिससे यात्रियों को सीटें मिलने में आसानी होगी और यात्रा भी सुगम हो सकेगी।
समर स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को बड़ी राहत: कोल्हापुर-कटिहार ट्रेन के संचालन में रेलवे ने किया विस्तार
रेलवे की इस पहल से न केवल लंबी दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि त्योहारों व अवकाश के दिनों में ट्रेनों में होने वाली भीड़भाड़ भी कम होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपडेटेड समय-सारणी और स्टॉपेज की जानकारी IRCTC वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से प्राप्त करें।
कोल्हापुर से कटिहार के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन संचालन में विस्तार।समर के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-कटिहार-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को 04-04 ट्रिप विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना होकर गंतब्य को जाती है।
कोल्हापुर-कटिहार-कोल्हापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (8 सेवाएं)
ट्रेन संख्या 01405 कोल्हापुर-कटिहार साप्ताहिक (प्रत्येक रविवार) स्पेशल ट्रेन, जो दिनांक 27.04.2025 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.05.2025 से 25.05.2025 तक और चलती रहेगी। (04 सेवाएं)
ट्रेन संख्या 01406 कटिहार-कोल्हापुर साप्ताहिक (प्रत्येक मंगलवार) स्पेशल ट्रेन, जो दिनांक 29.04.2025 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.05.2025 से 27.05.2025 तक और चलती रहेगी। (04 सेवाएं)
समर स्पेशल ट्रेन के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे स्पेशल ट्रेन सेवाओं की विस्तारित सेवाओं का लाभ उठाएँ।
समर स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को बड़ी राहत: कोल्हापुर-कटिहार ट्रेन के संचालन में रेलवे ने किया विस्तार