उत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

Raid In Halal Products: पांच टीमों ने शहर के 34 दुकानों को खंगाला, तीन दुकानों से हलाल टैग संबंधित चार नमूने जब्त

Raid In Halal Products: पांच टीमों ने शहर के 34 दुकानों को खंगाला, तीन दुकानों से हलाल टैग संबंधित चार नमूने जब्त, हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री, भंडारण और उत्पादन रोकने के लिए मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की पांच टीमों ने शहर के 34 दुकानों की जांच की। इस दौरान तीन दुकानों पर हलाल टैग संबंधित चार खाद्य उत्पादों का नमूना लिया।

 

 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अभिहीत अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजारों, विभिन्न क्षेत्रों और शाॅपिंग काॅम्पलेक्स में जांच की जा रही है। मंगलवार को 34 दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसमें तीन दुकानों से जांच के दौरान चार खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। इसमें अरहर दाल, नूडल्स, पफ सैंडविच, हक्का नूडल्स के नमूने लैब भेजे गए। हलाल प्रमाणित उत्पादों की पुष्टि होने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई तय है। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, अवनीश कुमार सिंह, सुप्रिया सिंह, नितिका केशरी, रीता आदि रहीं।

Back to top button