Latest

Raghopur Election Result 2025 Live: तेजस्वी की हार के आसार बढ़े, एक बार फिर 10 हजार वोटों से पीछे

Raghopur Election Result 2025 Live: तेजस्वी की हार के आसार बढ़े, एक बार फिर 5000 वोटों से पीछे

Raghopur Election Result 2025 Live: तेजस्वी की हार के आसार बढ़े, एक बार फिर 10 हज़ार वोटों से पीछे।लालू परिवार के गढ़ वाली महुआ विधानसभा सीट पर 11 राउंड की गिनती लगभग पूरी होने वाली है. इस सीट पर महागठबंधन के सीएम फेस कैंडिडेट और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव 4829 वोटों से पीछे हो गए हैं. उन्हें अब तक 40,100 वोट ही मिले हैं. वहीं, BJP कैंडिडेट सतीश कुमार 44,929 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं. इस सीट पर तेजस्वी लगातार पिछड़ते हुए दिख रहे हैं, जिसने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है. हालांकि अभी 19 राउंड की वोटिंग बची है. वहीं, तीसरे नंबर पर 1392 वोटों के साथ जनसुराज पार्टी के चंचल कुमार तीसरे नंबर पर हैं।

राघोपुर विधानसभा सीट

वैशाली जिले का राघोपुर मुख्यमंत्री उम्मीदवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री की सीट है. यहां से महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव मैदान में हैं. यह सीट आरजेडी या लालू परिवार का गढ़ है. लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी तीनों यहां से लड़ चुके हैं और जीत चुके हैं. यह सीट हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है.

1995 से पहले बिहार की सामान्य सीट थी. चर्चा में तब आई जब मूलतः सारण के रहने वाले लालू प्रसाद यादव सोनपुर सीट छोड़कर राघोपुर से लड़ने आए. राघोपुर दो मुख्यमंत्रियों लालू और राबड़ी और ए क उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को चुनने वाली सीट है।

राघोपुर विधानसभा सीट

वैशाली जिले का राघोपुर मुख्यमंत्री उम्मीदवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री की सीट है. यहां से महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव मैदान में हैं. यह सीट आरजेडी या लालू परिवार का गढ़ है. लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी तीनों यहां से लड़ चुके हैं और जीत चुके हैं. यह सीट हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।

1995 से पहले बिहार की सामान्य सीट थी. चर्चा में तब आई जब मूलतः सारण के रहने वाले लालू प्रसाद यादव सोनपुर सीट छोड़कर राघोपुर से लड़ने आए. राघोपुर दो मुख्यमंत्रियों लालू और राबड़ी और ए क उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को चुनने वाली सीट है।

 

 

Back to top button