Latest

यूथ कटनी का इंद्रधनुषीय कार्यक्रम संपन्न राधा कृष्ण की रासलीला की अद्भुत रहीं प्रस्तुति मातृशक्ति ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

यूथ कटनी का इंद्रधनुषीय कार्यक्रम संपन्न राधा कृष्ण की रासलीला की अद्भुत रहीं प्रस्तुति मातृशक्ति ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्स

कटनी-विगत दिवस होटल स्काईलार्क संत नगर कटनी में यूथ कटनी का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ संस्था की संचालक श्रीमती अनु शशांक श्रीवास्तव ने बताया की कार्यक्रम में मातृशक्ति ने बढ़-चढ करके भाग लिया। राधा कृष्ण की रासलीला का कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहा। यह कार्यक्रम रेनबो सात रंग की थीम पर आधारित रहा जिसमें समस्त उपस्थित जनों इंद्रधनुष्य रंग की अलग छटा की साड़ी पहनी हुई थी और सारा वातावरण सात रंगों से शराबोर रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती दीपाली गुप्ता एवं प्रीति परोहा के साथ कुमारी पायल तरणी श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव श्रीमती अनीता वैश्य श्रीमती शांभवी श्रीवास्तव श्रीमती मानसि खुराना श्रीमती दीक्षा खुराना श्रीमती बरखा बजाज श्रीमती सुहानी अग्रवाल श्रीमती ज्योति जैन श्रीमती रागनी जैन श्रीमती काजल सिंह श्रीमती ललिता गट्टानी श्रीमती जय श्री मित्तल श्रीमती सुषमा शिवहरे श्रीमती मंजू बगड़िया श्रीमती रिचा गट्टानी श्रीमती निहारिका जैन श्रीमती उमा भगोरिया श्रीमती अनीता जैसवानी श्रीमती पूनम बसरानी श्रीमती शिल्पी गुप्ता श्रीमती शिवानी गुप्ता श्रीमती रश्मि गुप्ता श्रीमती नंदिनी गुप्ता श्रीमती सीमा लहरिया श्रीमती संगीता पुरोहित श्रीमती श्रुति विश्वकर्मा श्रीमती पूनम त्रिसुलिया श्रीमती योग्यता त्रिसुलिया श्रीमती सारिका त्रिसुलिया श्रीमती नीलम अरोड़ा श्रीमती स्मिता चौदह श्रीमती संगीता मरेले श्रीमती सपना जैन श्रीमती नीना मैनी श्रीमती संगीता मेघानी श्रीमती सर्जन कांदेले श्रीमती रेखा सोनी श्रीमती सविता सोनी श्रीमती कल्पना कोटक श्रीमती निकिता कोटक श्रीमती नीतू गुप्ता श्रीमती शोभा राय श्रीमती शालिनी सोनी श्रीमती शिल्पी सोनी श्रीमती गीतिका कुकरेजा श्रीमती शोभना खामपरिया श्रीमती अनुभव खमपरिया श्रीमती किरण निगम श्रीमती हर्ष कृपलानी श्रीमती आरती सोनी श्रीमती मोहनी सोनी श्रीमती गीता सोनी श्रीमती रोशनी सोनी श्रीमती मेघा सोनी श्रीमती नेहा सोनी श्रीमती रुचि चौदह श्रीमती नीलम असोदिया श्रीमती रंजना गुप्ता श्रीमती वाणी गट्टानी श्रीमती तनु गुप्ता श्रीमती साधना जैन सुश्री रजनी वर्मा श्रीमती अंजलि सोनी श्रीमती नीलम गुप्ता श्रीमती मोहनी सेठिया श्रीमती शिल्पा जैन श्रीमती माधवी शर्मा श्रीमती सुनीता चौदह श्रीमती रश्मि सोनी श्रीमती सुचित्रा कुदरा श्रीमती रश्मि कुदरहा श्रीमती शशि सोनी श्रीमती विमला अग्रवाल श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता श्रीमती आरती राय श्रीमती शिल्पी कुद्रह श्रीमती प्रभात साहू श्रीमती सविता राठौर श्रीमती मंजू अग्रवाल श्रीमती रेणु गट्टानी श्रीमती जानवी ननकानी श्रीमती सुषमा खंडेलवाल श्रीमती गीता पाठक श्रीमती वंदना गुप्ता श्रीमती मधु गुप्ता श्रीमती अदिति राय श्रीमती नेहा उपाध्याय और श्रीमती सोनिया असोदिया की उपस्थित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उल्लेखनीय रही। युवाओं में प्रतिभाओं के विकास के लिए यूथ कटनी के आगामी कार्यक्रमों की श्रृंखला में 2 सितंबर को शासकीय कन्या महाविद्यालय झिंझरी में वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निबंध निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 4 सितंबर को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर नई बस्ती कटनी में रंगोली मेहंदी थाली सजाओ दीपक सजाओ राखी मेकिंग बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न होने जा रही है। युवाओं में ललित कला के विकास के लिए दिनांक 16 सितंबर को स्थानीय विवेकानंद सभागार बस स्टैंड ऑडिटोरियम में गायन और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

Back to top button