
काबुल से दिल्ली विमान के पहिए में छिपा 13 साल का अफगान लड़का, विमान सुरक्षा पर उठे सवाल। अफगानिस्तान के एक 13 साल के लड़के ने एक ऐसा खतरनाक काम किया है जिसे जानकर कई लोग हैरान हो गए. लड़का हवाई जहाज के पहिए के पास बैठकर अफगानिस्तान से दिल्ली आ गया।
Diwali Tarikh 2025: काशी के पंडितों ने स्पष्ट की तिथि, देशभर में होगी रोशनी की खुशियाँ
काबुल से दिल्ली विमान के पहिए में छिपा 13 साल का अफगान लड़का, विमान सुरक्षा पर उठे सवाल
पूरे 94 मिनट वो हवा में रहा. काबुल से जब फ्लाइट ने उड़ान भरी तब विमान के पिछले पहिए में यह लड़का छुपा बैठा था. फिर जब फ्लाइट लैंड हुई तब इस बात की जानकारी हुई कि यह लड़का भी पहिए में बैठकर अफगानिस्तान से दिल्ली आ पहुंचा है. घटना रविवार को अफगानिस्तान की एयरलाइन केएएम एयर की फ्लाइट संख्या RQ4401 में हुई।
घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है. जब फ्लाइट लैंड हुई तब सभी की नजर उस लड़के पर पड़ी. इसी के बाद अब सूत्रों ने बताया कि लड़के को रविवार को ही उसी उड़ान से अफगानिस्तान वापस भेज दिया गया. लेकिन, वापस भेजने से पहले लड़के से पूछताछ की गई. इस पूछताछ के दौरान उसने बताया कि आखिर क्यों वो पहिए में बैठकर दिल्ली पहुंचा।
लड़के से की गई पूछताछ
एयरलाइन अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम को लड़के के बारे में सूचना दी, जो विमान के उतरने के बाद उसके पास घूमता हुआ पाया गया. लड़के से पूछताछ की गई. पूछताछ में सामने आया कि लड़का कुंदुज शहर का रहने वाला है. लड़के को जब एयरलाइन कर्मियों ने पकड़ा और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) के कर्मियों को सौंप दिया, जो उसे पूछताछ के लिए एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर ले आए.
क्यों आया था दिल्ली?
उसने अधिकारियों को बताया कि वो काबुल हवाई अड्डे में घुस गया और किसी तरह विमान के पीछे के केंद्रीय लैंडिंग गियर डिब्बे के अंदर घुसने में कामयाब रहा. सूत्रों ने बताया कि लड़के ने इस तरह पहिए में बैठकर दिल्ली पहुंचने की वजह पूछने पर बताया कि उसने ऐसा क्यों किया. लड़के ने कहा कि उसने जिज्ञासा में ऐसा किया.
कहां गया लड़का?
अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि लड़का गया कहां? दिल्ली में लैंड होने के बाद उसको कहां रखा गया. दरअसल, पूछताछ के बाद, अफगान लड़के को उसी फ्लाइट से वापस भेज दिया गया, जो दोपहर करीब 12:30 बजे रवाना हुई थी. केएएम एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारियों ने लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट की सुरक्षा जांच की और उन्हें एक छोटा लाल रंग का स्पीकर मिला, जो शायद इसी लड़के के पास था. उन्होंने बताया कि जांच के बाद विमान को सुरक्षित घोषित कर दिया गया.
पहले भी सामने आए ऐसे मामले
इस तरह विमान के पहिए में बैठकर छिप कर सफर करने को “व्हील-वेल स्टोवेज” (wheel-well stowaways) कहा जाता है, जिसमें यात्री विमान के व्हील-बे या अंडरकैरिज के अंदर छिप जाते हैं. यहां बैठकर हवा में रहना आसान नहीं होता है. यहां क्रूज़िंग ऊंचाई पर ज्यादा ठंड और ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ता है. ऐसी कई कोशिश खतरनाक साबित होती है
ऐसे जहाज के पहिए में बैठकर सफर करने के मामले बहुत खतरनाक है. लेकिन, ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जनवरी 2024 में, डोमिनिकन से फ्लोरिडा जाने वाली जेटब्लू की एक फ्लाइट के लैंडिंग गियर में दो लोगों के शव मिले थे. 2021 में, एक ग्वाटेमाला निवासी मियामी की फ्लाइट के दौरान कई घंटों तक व्हील वेल में छिपे रहने के बाद बच गया था। काबुल से दिल्ली विमान के पहिए में छिपा 13 साल का अफगान लड़का, विमान सुरक्षा पर उठे सवाल