Latest

प्रेम-जिहाद दावा: मध्य प्रदेश में युवक ने धर्म परिवर्तन की शर्त रखकर की शादी की मांग, मामला दर्ज

प्रेम-जिहाद दावा: मध्य प्रदेश में युवक ने धर्म परिवर्तन की शर्त रखकर की शादी की मांग, मामला दर्ज

प्रेम-जिहाद दावा: मध्य प्रदेश में युवक ने धर्म परिवर्तन की शर्त रखकर की शादी की मांग, मामला दर्ज।  परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर मुकीम खान को गिरफ्तार किया है। आरोपित जबरदस्ती शादी करना चाहता था।

परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर मुकीम खान को गिरफ्तार किया है। आरोपित जबरदस्ती शादी करना चाहता था। वह युवती को तेजाब डालने की धमकी दे रहा था। उसने युवती से कहा कि इस्लाम कबूल और शादी कर वरना तेरे घरवालो को भेड़ बकरी की तरह काट दूंगा।

टीआइ आरडी कानवा के अनुसार आरोपित मुकीम खान से युवती की इसी वर्ष अप्रैल में परीक्षा के दौरान बातचीत हुई थी। मुकीम युवती को परेशान करने लगा और शादी की करने पर अड़ गया। उसने युवती को धमकाया और कहा कि मुझसे शादी नहीं की तो तेरे घरवालों को भेड़ बकरी की तरह काट दूंगा।

सोमवार को युवती कनकेश्वरी मैदान में गरबा सीखने जा रही थी। सुभाष नगर चौक में मुकीम स्कूटर लेकर आया और युवती का हाथ पकड़ लिया। उसने युवती से कहा कि मेरे स्कूटर पर बैठ जा। युवती से शोर करने पर आरोपित ने कहा तुम्हें इस्लाम कबूल कर मुझसे शादी करना पड़ेगी। वरना तेजाब डाल दूंगा।

केस दर्ज

युवती ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मदद ली और थाने जाकर केस दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकीम के खिलाफ धमकी, लव जिहाद और छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है। प्रेम-जिहाद दावा: मध्य प्रदेश में युवक ने धर्म परिवर्तन की शर्त रखकर की शादी की मांग, मामला दर्ज

Back to top button