FEATUREDLatestउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

अयोध्या श्री राम मंदिर: कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ, पहली मंज़िल की तस्वीर आई सामने

अयोध्या श्री राम मंदिर: कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ, पहली मंज़िल की तस्वीर आई सामने

अयोध्या श्री राम मंदिर: कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ, पहली मंज़िल की तस्वीर आई सामने। राम जन्मभूमि मंदिर में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा से पहले स्वार्णिम मंदिर अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है।

image 2025 06 03T101359.729 1

भूतल से लेकर 161 फीट ऊंचा शिखर मंदिर की भव्यता और अलौकिक और अद्भुत स्वरूप प्रदान कर रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का दावा है कि उत्तर भारत का सबसे अलौकिक स्वार्णिम मंदिर का निर्माण हुआ है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से स्वर्ण शिखर और प्रथम तल की तस्वीर जारी की गई है. वहीं सोमवार से प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभारंभ से पहले कलश यात्रा निकाली गई. इधर आज यानी मंगलवार से प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है।

image 2025 06 03T100009.693

श्री राम दरबार: कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ, पहली मंज़िल की तस्वीर आई सामने

image 2025 06 03T095956.169

श्री राम जन्मभूमि परिसर स्थित अष्ट देवालयों में आज से अनुष्ठान का आरंभ हो गया है. इससे पहले सोमवार को पूज्य संतों, आचार्यों, श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के न्यासीगण, प्रबुद्ध नागरिकों समेत अपार जनसमूह की उपस्थिति में पुण्य सलिला सरयू के तट से मंगल कलश यात्रा का आयोजन हुआ।

Screenshot 20250603 163949 Chrome

Back to top button