प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना – पथ विक्रेताओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल, पात्र हितग्राहियों से योजना का लाभ प्राप्त करने निगम प्रशासन की अपील(नगर निगम कटनी के गलियारे की खबरें)
कटनी (YASHBHARAT.COM))। शहरी क्षेत्रों में फुटपाथ पर छोटे व्यवसाय करने वाले पथ विक्रेताओं के जीवनस्तर में सुधार और उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना संचालित की जा रही है। निगम प्रशासन द्वारा इस योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाकर अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
योजना प्रभारी एवं सिटी मिशन मैनेजर यश रजक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत निगम सीमान्तर्गत पात्र पथ विक्रेताओं को चरणबद्ध रूप से बिना गारंटी के आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम चरण में 15 हजार रुपए, द्वितीय चरण में 25 हजार रुपए तथा तृतीय चरण में 50 हजार रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाता है। यह राशि पथ विक्रेताओं के व्यवसाय को बढ़ाने, सामग्री खरीदने और आय के बेहतर साधन विकसित करने में सहायक साबित हो रही है।
योजना की विशेषता यह है कि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कैशबैक की सुविधा भी दी जाती है। जिन लाभार्थियों द्वारा अपने व्यवसाय में यूपीआई या अन्य डिजिटल माध्यम से लेनदेन किए जाते हैं, उन्हें नियमित रूप से कैशबैक प्रदान किया जाता है, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ के साथ आधुनिक लेनदेन पद्धति को अपनाने की प्रेरणा भी मिलती है।
इसके अलावा, योजना के तहत द्वितीय चरण का ऋण सफलतापूर्वक जमा करने वाले हितग्राहियों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा से पथ विक्रेता अपने नियमित व्यवसाय संचालन में वित्तीय आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर सकते हैं। निगम प्रशासन द्वारा बताया गया कि जो भी पथ विक्रेता इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अधिक जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया हेतु नगर पालिक निगम कटनी के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कक्ष क्रमांक 63 से संपर्क कर सकते हैं। निगम प्रशासन ने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे इस लाभकारी योजना का लाभ अवश्य लें और अपने व्यवसाय को और अधिक सुदृढ़ बनाएं।
ठंड से राहत दिलाने एक दर्जन से अधिक प्वाइंटों में की गई अलाव व्यवस्था, रैन बसेरा वाहन दे रहा निःशुल्क सेवाएं
कटनी। कटनी नगर में वर्तमान में पड़ रही शीतलहर से नागरिकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से निगम प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न प्वाइंटों, प्रमुख स्थलों सहित तिराहों एवं चौराहों में अलाव की व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है, ताकि जरूरतमंद बेसहारा एवं राहगीरों को राहत मिल सके।
अलाव व्यवस्था प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर बुधवार रात्रि माधवनगर स्थित हनुमान मंदिर, बरगवां खान टी स्टाल के पास, बस स्टैंड रैन बसेरा, गल्ला मंडी गेट नंबर 2, चंडिका नगर मंदिर के पास, जगन्नाथ स्वामी मंदिर जगन्नाथ तिराहा, सरस्वती स्कूल के पास, जिला चिकित्सालय, अंजुमन इस्लामिया स्कूल के सामने, फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड फायर बिग्रेड कार्यालय, सिविल लाईन, कमानिया गेट हनुमान मंदिर के पास, रेल्वे स्टेशन ऑटो स्टैंड के पास सहित नगर के अन्य स्थलों में अलाव व्यवस्था हेतु जलाऊ लकड़ियों की व्यवस्था कराई गई।
कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद नागरिकों को निशुल्क रात्रिगुजर की समुचित व्यवस्था हेतु बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में भी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाकर नागरिकों को रैन बसेरा तक सुरक्षित पहुंचाने हेतु निगम प्रशासन का रैन बसेरा वाहन भी रात्रिकालीन नगर भ्रमण कर जरूरतमंद नागरिकों को वाहन में बैठाकर रैन बसेरा तक निःशुल्क पहुंचाने की कार्यवाही कर रहा है। निगम अधिकारियों द्वारा रैन बसेरा एवं अलाव व्यवस्था की सतत समीक्षा एवं निरीक्षण किया जाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश प्रदान किए जा रहे है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह- निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन 23 जनवरी को, आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2026
कटनी। नगर निगम कटनी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को सामूहिक विवाह, निकाह का आयोजन किया जा रहा है। योजना के तहत गरीबी रेखा के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राही 9 जनवरी 2026 तक अपना आवेदन कर सकते है। नगर निगम के नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना श्री सनद विश्वकर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत वधु को 49 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जायेंगे तथा राशि 6 हजार रुपये प्रति जोडों के मान से आयोजनकर्ता निकाय को दी जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करने हेतु इच्छुक आवेदक वर तथा कन्या की तीन फोटो, वर एवं कन्या का आधार कार्ड की छायाप्रति, गरीबी रेखा राशन कार्ड की छायाप्रति, कन्या के बैंक खाता की छायाप्रति, कन्या का मूल निवासी प्रमाण पत्र, वर एवं कन्या का समग्र परिवार आई.डी ई-के.वाई.सी सहित, जन्मतिथि संबंधी दस्तावेज वर एवं कन्या की वोटर आईडी के साथ आवेदन निगम कार्यालय के कक्ष क्रमांक 66 में जमा कर सकते है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कन्या का नगर निगम कटनी सीमा का मूल निवासी होने के साथ ही कन्या की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा वर की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना आवश्यक है।







