Latest

गांजे की खेती कर रहे आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के तहत की कार्यवाही

गांजे की खेती कर रहे आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के तहत कार्यवाही क

कटनी- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। अधिकारियो के मार्गदर्शन में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र का लगातार भ्रमण कराया जा रहा था। मुखबिर द्वारा बताया गया कि ग्राम गुडाकलां में पूरन चौधरी पिता स्व. विशेषर चौधरी उम्र 70 साल निवासी ग्राम गुडाकलां थाना बड़वारा जिला कटनी अपने खेत में अरहर की फसल के बीच में गांजा की फसल लगाया है जो पूरन लाल चौधरी के खेत मे रेड कार्यवाही की गई, रेड कार्यवाही दौरान पूरन लाल चौधरी अपने खेत मे अरहर के फसल के बीच में गांजे के पौधे लगाया था जो गांजे के पौधे उखाड़ कर आरोपी पूरन चौधरी के कब्जे से कुल 46 पौधे 912 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. के के पटेल, सउनि सतेन्द्र सिंह, प्रआर. लालजी यादव, आर. गौरीशंकर राजपूत,, आर. शिवप्रकाश तिवारी, दीपक सिंह, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर की विशेष भूमिका रही।

Back to top button