katniमध्यप्रदेश

स्पंदना फाईनेंस बैंक के समुह लोन के 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर गबन करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफतार

स्पंदना फाईनेंस बैंक के समुह लोन के 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर गबन करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफता

कटनी- स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के रहने बाले फरियादी राम प्रसाद बर्मन पिता केदार प्रसाद बर्मन नि शाखा प्रबंधक स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड स्लीमनाबाद ने आरोपी तेजीलाल चौधरी पिता कुवरलाल चौधरी पता वार्ड क्र. 10 ग्राम पंचायत अतरिया पोस्ट कटरिया तहसील ढीमखेड़ा कुदरी कटरिया कटनी अंकित पिता संतोष भुजवा निवासी टमाटर मंडी ग्राम इटमा सतना सुदीप पिता सुग्रीव सिंह निवासी महेश मेमोरियल विद्या मंदिर के पास ठेकहा हुजूर रीवा गजेंद्र पिता अरूण कुमार हंगार निवासी ग्राम विसानी थाना शाहनगर जिला पन्ना पुष्पेंद्र पिता बालगोविंद पटेल निवासी ग्राम इटमा सतना के द्वारा समूह की महिलाओ से प्राप्त ऋण की किस्त कि धनराशि कुल 12,09,136 रूपये धोखाधडी और बेईमानी पूर्वक अमानत में खयानत कर हडप लेने की रिपोर्ट किया । रिपोर्ट पर थाना स्लीमनाबाद में अप.क्र. 583/25 धारा 318(4), 316(5) ,3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान सभी आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय कटनी पेश किया न्यायालय द्वारा आरोपियों को जे आर पर जिला जेल कटनी भेजा गया । कार्यवाही में- उ नि किशोर द्विवेदी, उ नि अनिल यादव, स उ नि जुबेर अली, प्रआर तेजप्रकाश, प्रआर यूसुफ अली, आर अभिषेक राजावत, आर सौरभ पटेल, आर रोहित पाटकर, आर आशीष, आर अजय साकेत, आर अमित श्रीपाल की भूमिका रहीं l

Back to top button