FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

गुजरात में पीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शन: रोड शो में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक, ब्रह्मोस और वीरता का जश्न

गुजरात में पीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शन: रोड शो में 'ऑपरेशन सिंदूर' की झलक, ब्रह्मोस और वीरता का जश्न

गुजरात में पीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शन: रोड शो में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक, ब्रह्मोस और वीरता का जश्न। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आज यानी 26 मई को गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी सुबह 10 बजे वडोदरा, दोपहर 2 बजे भुज और शाम 6:30 बजे अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. पीएम इस दौरे पर करीब 82,950 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

गुजरात में पीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शन: रोड शो में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक, ब्रह्मोस और वीरता का जश्न
पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत वडोदरा से करेंगे. इसके बाद वह दाहोद, कच्छ, अहमदाबाद और फिर गांधीनगर पहुंचेंगे. पीएम के इस दौरे पर ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना और फाइटर जेट के बड़े- बड़े कटआउट लगे हुए हैं. यही कारण है कि कई जगहों पर महिलाएं पीएम मोदी का ऑपरेशन सिंदूर के लिए धन्यवाद भी करेंगी.

 

पीएम मोदी का रोड-शो बेहद खास

पीएम मोदी 2 दिनों तक गुजरात के दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरे में सबसे खास उनका रोड शो माना जा रहा है. यही कारण है कि यहां विशेष तैयारियां की गई हैं. जहां-जहां भी पीएम का दौरा प्रस्तावित है वहां सेना के पराक्रम को सलाम करने के लिए बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगाई गई हैं. इन होर्डिंग में फाइटर जेट, भारतीय उपकरण और सेना की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी हुई हैं. इसके साथ ही कई जगहों पर देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देने की तैयारी भी है। 2 दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, रोड शो में दिखेगी ऑपरेशन सिंदूर की चमक-दमक, ब्रह्मोस से लेकर सैनिकों के लगे कटआउट्स

Back to top button