SportsFEATUREDLatestअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने मन की बात में की सराहना, नौसेना की दो महिला अधिकारियों ने कही दिल छू लेने वाली बात

पीएम मोदी ने मन की बात में की सराहना, नौसेना की दो महिला अधिकारियों ने कही दिल छू लेने वाली बात

पीएम मोदी ने मन की बात में की सराहना, नौसेना की दो महिला अधिकारियों ने कही दिल छू लेने वाली बात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 126वें एपिसोड में भारतीय नौसेना की दो जांबाज ऑफिसर के बारे में बताया।

 

पीएम मोदी ने मन की बात में की सराहना, नौसेना की दो महिला अधिकारियों ने कही दिल छू लेने वाली बात

इन दोनों ऑफिसर्स दिलना और रूपा ने ‘नाविका सागर परिक्रमा’ के दौरान अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि आज देश की बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रहीं है. वे ऐसी चुनौतियों को भी पार कर रही हैं, जिनकी कल्पना तक मुश्किल है. पीएम के तारीफ करने के बाद लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना ने कहा कि यह हम लोगों के लिए सम्मान और गर्व की बात है।

लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना ने कहा कि मन की बात एपिसोड में पीएम मोदी ने हमारा ज़िक्र किया. इससे साफ है कि हमारा देश उन लोगों को कितना महत्व देता है, जो अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर, साहसिक कारनामों को अंजाम देने और हमारे देश और भारतीय सशस्त्र बलों का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार रहते हैं।

Back to top button