Latest

Paytm, PhonePe, Google Pay में UPI तकनीकी समस्या, यूजर्स की बढ़ी मुश्किलें

Paytm, PhonePe, Google Pay में UPI तकनीकी समस्या, यूजर्स की बढ़ी मुश्किलें

Paytm, PhonePe, Google Pay में UPI तकनीकी समस्या, यूजर्स की बढ़ी मुश्किलें। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में बड़ी रुकावट के कारण पूरे देश में शनिवार को डिजिटल भुगतान में ठप हो गए। लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी परेशानी बयां की।

आउटेज-ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे लोकप्रिय ऐप से भुगतान में रुकावट आई। ऑनलाइन सेवा समस्याओं को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर पर शिकायतों का अंबार लग गया। इस साइट के अनुसार, दोपहर 1:00 बजे के आसपास शिकायतों की संख्या 2,300 से अधिक हो गई। लगभग 81 प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि उन्हें भुगतान करने में समस्या आ रही है, जबकि 17 प्रतिशत ने फंड ट्रांसफर में समस्या और 2 प्रतिशत ने खरीदारी में समस्या की जानकारी दी।Paytm, PhonePe, Google Pay में UPI तकनीकी समस्या, यूजर्स की बढ़ी मुश्किलें

Back to top button