पटवारी प्रमोद दीक्षित को पितृशोक

कटनी(YASHBHARAT.)। शहर की दुबे कालोनी के प्रतिष्ठित नागरिक एवं सेवानिवृत्त वन अधिकारी तथा पटवारी प्रमोद दीक्षित के पिता श्री उमा शंकर दीक्षित का कल 29 अगस्त 2025 शुक्रवार की दोपहर दुःखद निधन हो गया। 90 वर्षीय श्री उमा शंकर दीक्षित पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे तथा चिकित्सकों की सलाह पर घर में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। शुक्रवार की दोपहर उनकी अचानक तबियत बिगड़ी और उन्होंने घर में ही अंतिम सांस ली। श्री उमा शंकर दीक्षित का अंतिम संस्कार आज 30 अगस्त 2025 दिन शनिवार की सुबह एनकेजे स्थित मुक्ति धाम में किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पटवारी, प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। श्री उमा शंकर दीक्षित अपने पीछे भरा पूरा परिवार धर्मपत्नी शोभा दीक्षित, पुत्र संतोष दीक्षित व प्रमोद दीक्षित, पुत्री ममता दीक्षित व माधुरी दीक्षित, नाती=पोते अश्वनी दीक्षित, गौरव दीक्षित , गरिमा दीक्षित छोड़ कर गए हैं। भगवान शोक संतप्त परिवार को इस व्रजाघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे और म्रत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।