Latest

लंबित मांगों को लेकर दो दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर पटवारी

...

कटनी। मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आह्वान पर कटनी जिलें समस्त तहसीलों के पटवारियों के द्वारा अपनी न्यायोचित मांगों के समर्थन में दिनांक 19/09/ 24 को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेगे तथा शनिवार,रविवार शासकीय अवकाश होने से 04 दिन कार्य प्रभावित होगा। पटवारियों के लंबित न्यायोतिच मांगे माह सितम्बर 2023 का हड़ताल अवधि का वेतन,वेतनमान एवं समयमान वेतनमान में सुधार डी.पी.सी. के माध्यम से राजस्व निरीक्ष पद पर पदोन्नति, नायब तहसीलदार की परीक्ष आयोजित कराना । पटवारियों को मोबाईल एवं लेपटॉप जिसमें लैपटॉप की राशि 50000/- से बढ़ाकर 75000/- रूपये तथा मुख्यालय में निवास के लिये कार्यालय सह आवास कि व्यवस्था किया जाना पटवारियों से ई-डायरी से मुक्त किया जाना राजस्व महाअभियान के समय 45 दिन के वेतनमान के बराबर मानदेय तथा सी0पी0सी0टी0 की अनिवार्यता से मुक्त किया जाना आदि है। पटवारियों के सामूहिक अवकाश में जाने से खरीब फसल कि गिरदाबरी, नामांतरण,बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली जाति प्रमाण पत्र, धारण अधिकार पट्टों का सर्वे अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त मकानो का सर्वे आदि जनकल्याणकारी कार्य प्रभावित होगे जिसके लिए पटवसारी संघ ने खेद व्यक्त किया। पटवारी संघ ने जबलपुर जिलें पटवारी जोगेन्द्र पीपरी के विरूद्ध की गई कार्यवाही को वापस लेने के लिए भी माननीय प्रमुख सचिव राजस्व के नाम कटनी तहसील के उखण्डीय मजिस्ट्रेट श्री प्रदीप मिश्रा को ज्ञापन सौपकर मांग की है। ज्ञापन के समय पटवारी संघ के उप-प्रातांध्यक्ष ज्ञापन के समय पटवारी संघ के उपप्रांताध्यक्ष दादूराम पटेल तहसील अध्यक्ष तुलाराम वर्मा विनीत सिंह बघेल, राघवेंद्र सिंह राजपूत, पंकज विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र धरम त्रिपाठी रविंद्र तिवारी प्रकाश गुप्ता सुभाष गर्ग राजेश दुबे धर्मेद्र नितेश पांडे, ताम्रकार विवेक बहरे राहुल सेंगर विपुल जैन बालकृष्ण पांडे राहुल गौतम, अभिषेक तिवारी, भान सिंह बागरी आदि पटवारियों की उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़ें-  MP Ki Thand: मंडला में ठंड का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन: तापमान 6.5 डिग्री तक पहुंचा
 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button