
पतंजलि शेयरों की उड़ान, 200 दिनों में निवेशकों को करोड़ों का फायदा। बीते 200 दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 16 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. जिसकी वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में 9000 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. हाल के दिनों में कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर भी जारी किए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पतंजलि के शेयर किस लेवल पर दिखाई दे रहे हैं। पतंजलि शेयरों की उड़ान, 200 दिनों में निवेशकों को करोड़ों का फायदा
स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स का जादू शेयर बाजार में साफ देखने को मिल रहा है. करीब 200 दिनों में पंतजलि फूड्स के शेयर रिकॉर्ड लोअर लेवल से करीब 16 फीसदी तक बढ़े. जिसकी वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में 9 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. कंपनी के शेयरों में तेजी का प्रमुख कारण कंपनी के रेवेन्यू में इजाफा है. जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दिया है. मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों के दाम 600 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहे हैं. हाल ही में कंपनी ने अपने निवेशकों को पहली बार बोनस शेयर जारी किए हैं।
रिकॉर्ड लो से कितने ऊपर आए शेयर
बीएसई पर पतंजलि के शेयरों को ऐनालाइज करने पर पता चला कि कंपनी के शेयर 52 हफ्तों के रिकॉर्ड लो से काफी ऊपर आ गए हैं. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार 28 फरवरी को कंपनी के शेयर 522.81 रुपए के साथ 52 हफ्तों के लोअर लेवल पर पहुंच गए थे. उसके बाद से कंपनी के शेयरों ने काफी रिकवर किया है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी के शेयरों में 52 हफ्तों के लो से करीब 16 फीसदी ऊपर आ चुके हैं. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में करीब 83 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. इस तेजी को देखकर हर कोई हैरान है. जानकारों की मानें तो कंपनी का शेयर काफी तेजी के साथ ऊपर बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में इसमें और भी इजाफा देखने को मिलेगा।
9000 करोड़ से ज्यादा बढ़ी वैल्यूएशन
खास बात तो ये है कि इस दौरान कंपनी की वैल्यूएशन में भी 9 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. आंकड़ों के अनुसार 28 फरवरी को जब कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के लोअर लेवल पर था, तब कंपनी की वैल्यूएशन 56,872.74 करोड़ रुपए देखने को मिली थी. आज यानी 18 सितंबर को कंपनी का शेयर दिन के हाई 605.65 रुपए पर दिखाई दिया तो कंपनी का मार्केट कैप 65,884.31 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में 9,011.57 करोड़ की बढ़ोतरी देखने को मिली है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 65,500 करोड़ रुपए से नीचे कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है।
फ्लैट लेवल पर कंपनी का शेयर
अगर बात गुरुवार यानी 18 सितंबर की करें तो पंतजलि के शेयर फ्लैट कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर सुबह 11 बजकर 33 मिनट पर 0.10 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 601.80 रुपए पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. जबकि सुबह 602.95 रुपए के साथ ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान 605.65 रुपए के दिन हाई पर पहुंच गया था. जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 602.40 रुपए पर बंद हुआ था. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल चुकी है। पतंजलि शेयरों की उड़ान, 200 दिनों में निवेशकों को करोड़ों का फायदा