Latest

PAK ने चली नई चाल जाधव का नया वीडियो किया जारी तो भारत ने दिया ये जबाव

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने वहां की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर अब नई चाल चली है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से अब जाधव का नया वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में जाधव कह रहा है कि मुझे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मां चिंता मत करो, पाकिस्तान में मेरी देखभाल की जा रही है और इन्‍होंने मुझे छुआ तक नहीं नहीं है। इतना ही नहीं वीडियो में जाधव अपना अपराध भी कबूल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मुझे भारतीय जनता, भारत सरकार और नौसेना के लोगों से एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात करनी है कि मेरी भारतीय नौसेना की नौकरी नहीं गई है और मैं आज भी नौसेना का अधिकारी हूं।

yashbharat
पाक की इस हरकत से हैरत नहीं हुई: भारत
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे पाकिस्तान की ओर से जारी किए गए जाधव के नए वीडियो पर कोई हैरत नहीं है क्योंकि उसने अपना रवैया जारी रखा और दवाब देकर बयान डलवाया। मंत्रालय ने कहा कि अब पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि दुष्प्रचार की ऐसी कवायदों की कोई विश्वसनीयता नहीं है। भारत ने कहा कि कैद में रखा गया एक व्यक्ति दबाव में आकर अपनी ही बेहतरी की बात कर रहा है और कैद में रखने वालों के आरोपों को बोल रहा है, यह अपने आप में अजीब बात है और इस पर टिप्पणी की कोई जरूरत नहीं है।

yashbharat

डेढ़ मिनट के वीडियो से खुली पाक की पोल
डेढ़ मिनट के इस वीडियो में जाधव ने कई बार पाकिस्तान का शुक्रिया किया कि उसने उन्हें परिवार से मिलाया। जाधव ने वीडियो में कहा कि मुलाकात के दौरान वहां मौजूद भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह उनकी मां पर चिल्ला रहे थे। हालांकि जाधव से यह कहलवा कर पाक खुद ही फंस गया है क्योंकि उसने खुद कहा था कि जाधव से उनके परिवार की मुलाकात के दौरान भारतीय उप उच्चायुक्त को शीशे की एक अलग दीवार के पीछे रखा गया था। जहां से वह जाधव और उनकी मां पत्नी के बीच की बातचीत को सुन ही नहीं सकते थे और न ही किसी तरह से हस्तक्षेप कर सकते थे। ऐसे में वीडियो से साफ पता चल रहा है कि एक बार फिर से जाधव ने पाक के दवाब में आकर ही सबकुछ कहा।

yashbharat
मां-पत्नी से किया था बुरा बर्ताव

बता दें कि पिछले दिनों 25 दिसंबर, 2017 को जाधव की मां और पत्नी उन्हें मिलने पाकिस्तान गए थे लेकिन पड़ोसी देश ने तब शिष्टाचार की सारी हदें पार कर दीं। पाक ने न सिर्फ जाधव की मां और पत्नी के कपड़े बदलवाए बल्कि उनकी चूड़ियां, बालियां, बिंदी और मंगलसूत्र तक उतरवा लिए थे। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी के जूते भी उतरवाए लेकिन वापिस नहीं किए। इस पर भारत में काफी बवाल हुआ था। सुषमा स्वराज ने इस पर पाक को लताड़ भी लगाई थी। जाधव की मां और पत्नी ने भारत आकर बताया था कि उनका बेटा स्वस्थ नहीं लग रहा था, ऐसे लग रहा था कि वह हवा में बातें कर रहा है। अब 10 दिन बाद पाकिस्तान ने अपनी सफाई के तौर पर यह वीडियो जारी किया लेकिन उसका प्रोपेगेंडा साफ दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button