Operation Sindoor: तीनों सेनाध्यक्षों की उपस्थिति में कंट्रोल रूम की नई तस्वीरें और बुकलेट जारी
Operation Sindoor: तीनों सेनाध्यक्षों की उपस्थिति में कंट्रोल रूम की नई तस्वीरें और बुकलेट जारी

Operation Sindoor: तीनों सेनाध्यक्षों की उपस्थिति में कंट्रोल रूम की नई तस्वीरें और बुकलेट जारी। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक विशेष बुकलेट जारी की है, जिसमें ऑपरेशन के दौरान की कुछ नई और महत्वपूर्ण तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में भारतीय सेना के ऑपरेशन्स रूम की झलक दिखाई दे रही है, जहां से इस महत्वपूर्ण मिशन की निगरानी की जा रही थी।
Operation Sindoor: तीनों सेनाध्यक्षों की उपस्थिति में कंट्रोल रूम की नई तस्वीरें और बुकलेट जारी
मिशन की पल-पल की जानकारी
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ऑपरेशन के समय सैन्य नियंत्रण कक्ष (ऑपरेशंस रूम) में मौजूद हैं और मिशन की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
सबसे खास बात यह है कि इन तस्वीरों में तीनों सेनाओं के प्रमुख थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ऑपरेशन्स रूम में एक साथ मौजूद नजर आ रहे हैं। यह दृश्य भारत की त्रिसेना एकता और संयुक्त रणनीतिक सोच का प्रतीक है।
सेना द्वारा जारी इस बुकलेट में न केवल ऑपरेशन के रणनीतिक पहलुओं और टारगेटेड स्ट्राइक्स का विवरण दिया गया है, बल्कि यह भी दर्शाया गया है कि कैसे उच्च सैन्य नेतृत्व ने मिशन की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी और महत्वपूर्ण फैसले लिए।
पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। जिसमें कई कुख्यात आतंकी भी मारे गए थे।
इसके बाद दोनों देशों के बीच हालात बिगड़े और दो दशक बाद चरम पर पहुंच गए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से भारत के शहरों को निशाना बनाए जाने के बाद, भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने सभी को नाकाम करते हुए उसका माकूल जवाब दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 14 सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिए। इससे घबराए पाकिस्तान ने भारत के सामने सीजफायर का प्रस्ताव रखा, जिसे दोनों देशों ने आपसी चर्चा के बाद लागू कर लिया।Operation Sindoor: तीनों सेनाध्यक्षों की उपस्थिति में कंट्रोल रूम की नई तस्वीरें और बुकलेट जारी







