Latest

16 शीशी नशीली कफ सिरप ऑनरेक्स के साथ एक गिरफ्तार, ऑपरेशन प्रहार के तहत मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई

मैहर(YASHBHARAT.COM)।आपरेशन प्रहार 2.0 के तहत ताला पुलिस अवैध नशीली कफ सिरफ के साथ एक अन्य सहयोगी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुध्द आपरेशन प्रहार 2.0 के तहत पुलिस अधीक्षक मैहर अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर डा. श्रीमती चंचल नागर एवं एसडीओपी अमरपाटन श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ताला निरी. महेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे सहयोगी स्टाफ द्वारा अवैध नशीली कफ सिरप ऑनरेक्स की बिक्री से जुड़े आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार थाना ताला पुलिस को पूर्व में ग्राम सन्नेही के आरोपी नंदकिशोर उर्फ छोटेभैया पटेल पिता नर्वदा सिंह पटेल उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम सन्नेही बड़ा टोला थाना ताला जिला मैहर (म.प्र.) के कब्जे से 286 शीशी codeine phashpate triprolidine syrup onerex cough syrup 100 ml कीमती 57629 रुपये की जब्त की गयी थी एवं आरोपी नंदकिशोर उर्फ छोटेभैया पटेल एवं फरार आरोपी 3 अज्ञात एवं अन्य के विरुद्ध अपराध krama 327/25 धारा 8B, 21, 22, NDPS ACT एवं 6/13 MP DRUGS CONTROL ACT का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर विशेष न्यायालय NDPS सतना में पेश कर अभिरक्षा मे जिला जेल सतना दाखिल किया गया है। बताया जाता है कि आज 5 नवंबर को अन्य संदेहियो की पता तलाश लगातार करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर त्वरित कार्यवाही कर ग्राम सन्नेही तालाब मंदिर के पास मेड़ पर संदेही महेन्द्र सिंह पटेल उर्फ बाबा पिता नीलकण्ठ पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम सन्नेही थाना ताला जिला मैहर (म.प्र.) को दस्तयाब किया गया। जिससे सख्ती से पूछताछ पर आरोपी के कब्जे से 16 शीशी आनरेक्स कफ सिरप कुल कीमती 3224 रूपये की जप्त की गई। आरोपी महेन्द्र सिंह पटेल उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया जाकर विशेष न्यायालय NDPS सतना में पेश कर अभिरक्षा मे जिला जेल सतना दाखिल किया गया है ।

इनकी रहीं भूमिका

इस कार्रवाई में ताला थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा, उनि. आर. बी.अहिरवार, स्टाफ प्र.आर.530 चंदन शुक्ला, आर. 572 संतोष द्विवेदी, आर. 683 कमलेश वर्मा, आर. 605 धनंजय तिवारी व प्र.आर.942 भरत केसरी की भूमिका सराहनीय रही।

Back to top button