एक बार फिर थाना रंगनाथ नगर पुलिस की तत्परता ने घर से बिना बताए निकली हुई 13 वर्षीय बालिका को 4 घंटे के भीतर दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया
एक बार फिर थाना रंगनाथ नगर पुलिस की तत्परता ने घर से बिना बताए निकली हुई 13 वर्षीय बालिका को 4 घंटे के भीतर दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया
कटनी -रंगनाथ थाना क्षेत्र क़े निवासी फरियादिया रोशनी बर्मन पति चंद्रभान बर्मन उम्र 30 साल निवासी पाठक वार्ड भट्टा मोहल्ला थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी की थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि उसकी 13 वर्षीय बालिका दिनांक 07/11/24 के रात 9/00 बजे से लापता है जो मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव ने पुलिस अधीक्षक कटनी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के संज्ञान में मामले को लाया जो पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर के द्वारा तुरंत ही टीम गठित की जाकर शहर के विभिन्न स्थानो में रवाना किया गया जो कड़ी मशक्कत की बाद उक्त 13 वर्षीय बालिका को थाना कुठला चाका से दस्तयाब किया जाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया परिजन तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना की गई ।
उल्लेखनीय भूमिका
उक्त घटना मामले में- थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव , प्रधान आरक्षक रामपाल बागरी, प्रधान आरक्षक गोविंद प्रसाद, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, आरक्षक प्रभाकर, महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि, एनआरएस रमजान की सराहनीय भूमिका रही ।