मध्यप्रदेश

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकटवार्ड में किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकटवार्ड में किया नुक्कड़ नाटक का आयोज

कटनी- विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकटवार्ड में पृथ्वी दिवस पर आधारित विविध कार्यक्रमों में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, वाद विवाद,नारे लेखन एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी सिद्धि खटीक के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर एक बहुत ही अच्छे पोस्टरका निर्माण कर पृथ्वी को सुरक्षित करने हेतु संदेश दिया गया एवं कक्षा 9वी की कुमारी लक्ष्मी एवं कुमारी प्रिया यादव के द्वारा नारे लेखन एवं वाचन आधारित गतिविधि करवायी गयी। इको क्लब प्रभारी  शिल्पा गुप्ता , एकता चतुर्वेदी, उमा नामदेव,ममता वैश्य एवं आशीष दुबे जी के द्वारा नुक्कड़ नाटक का संचालन किया गया। शाला प्रमुख प्रकाश नारायण द्विवेदी जी एवं सभी शिक्षकों की कार्यक्रम में उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढाना था।

Back to top button