katniमध्यप्रदेश

बिरसा मुंडा जयंती पर तिलक महाविद्यालय में हुआ संगोष्ठी चित्रकला , भाषण ,निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन

बिरसा मुंडा जयंती पर तिलक महाविद्यालय में हुआ संगोष्ठी चित्रकला ,भाषण ,निबंध प्रतियोगिताओं का आयोज

कटनी-प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी में प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पण के साथ हुआ इस अवसर पर संगोष्ठी चित्रकला पोस्ट भाषण निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बाजपेई जी ने बिरसा जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिरसा मुंडा का व्यक्तित्व साहसी स्वतंत्रता प्रेमी और आदिवासी नेता के रूप में सम्मानित है उन्होंने ब्रिटिश शासन के शोषण के खिलाफ आदिवासी समुदाय को संगठित किया एक लोकनायक के रूप में है समाज सुधारक हैं उन्होंने समाज की रक्षा की और आदिवासी समुदाय को ऊपर उठाने का भरपूर प्रयास किया अन्याय का विरोध किया और न्याय का सम्मान किया। इसी क्रम में डॉक्टर माधुरी गर्ग ने कहा कि वह जल जंगल और जमीन के अधिकारों के लिए निरंतर ब्रिटिश सत्ता को चुनौती दी है उनकी बहादुरी और नेतृत्व का प्रतीक यह रहा की ब्रिटिश शासन का समापन हुआ और आदिवासी समुदाय का उत्थान हुआ उन्होंने समाज के अंधविश्वास और सामाजिक बुराइयों को दूर करने का भरपूर प्रयास किया 15 नवंबर को उनके सम्मान में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर डॉक्टर अतुल कुमार ने निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया डॉ प्रतिमा त्रिपाठी के नेतृत्व में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया इस कार्यक्रम में डॉक्टर नेहा त्रिपाठी डॉक्टर अंशु चौधरी डीआर अंकिता खंडेलवाल  अमित चौधरी आदि की उपस्थिति सराहनीय रही विद्यार्थियों ने आगे के कार्यक्रमों में भी भाग लेकर बिरसा मुंडा जी को याद करने का संकल्प लिया। अंत में डॉ माधुरी गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Back to top button