शारदेय नवरात्र पर्व पर मैहर स्टेशन में 5 मिनट का अस्थाई ठहराव लेकर चलेंगी 30 ट्रेनें, पर्व के दौरान यात्री दबाव को ध्यान में रखकर रेलवे का निर्णय

कटनी/मैहर(YASHBHARAT.COM)। मां शारदा के भक्तों के लिए नवरात्रि में रेलवे प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र पर्व के दौरान मैहर रेलवे स्टेशन पर 15 जोड़ी ट्रेनों का पांच मिनट के लिए अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। इस फैसले से देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को सीधे मैहर पहुंचने में बड़ी राहत मिलेगी। अब भक्तों को मैहर उतरने के लिए ट्रेनों की कमी या असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अस्थायी स्टॉपेज केवल नवरात्रि पर्व की अवधि तक रहेगा। बाद में परिस्थितियों को देखते हुए आगे की व्यवस्था तय की जाएगी। यह सुविधा 3 से 17 अक्टूबर तक लागू रहेगी और इससे मैहर में बड़ी संख्या में पहुंचने वाले भक्तों को लाभ मिलेगा। मैहर में अभी 24 घंटे में 88 ट्रेनों का ठहराव है। स्पेशल ट्रेनों के चलने से रुकने वाली ट्रेनों की संख्या 118 पहुंच जाएगी। यह अतिरिक्त ठहराव श्रद्धालुओं को मैहर स्थित मां शारदा मंदिर के दर्शन करने में आसानी प्रदान करेगा जो नवरात्र के दौरान दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस, वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस, एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस, दुर्ग-नवतनवा एक्सपप्रेस, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, पूर्णा.पटना एक्सप्रेस, एलटीटी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, एलटीटी-रांची एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस, पुणे-बनारस एक्सप्रेस, एलटीटी-गुवाहाटी एक्सप्रेस व सूरत-छपरा एक्सप्रेस को मैहर में अस्थाई ठहराव मिलेगा।
पर्व पर पुणे-दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन
दुर्गा पूजा, दीपावली पर यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने पुणे-दानापुर-पुणे के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी संख्या 01449 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 25 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन पुणे से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:10 बजे इटारसी, 9:55 बजे जबलपुर और दोपहर 12:30 बजे सतना पहुंचेगी। ट्रेन तीसरे दिन रात 2 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01450 दानापुर-पुणे स्पेशल 27 सितम्बर से 2 दिसम्बर तक प्रतिदिन दानापुर से सुबह 5 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी 12:55 बजे, सतना 8:25 बजे रात, जबलपुर 10:55 बजे रात, इटारसी 2:35 बजे रात होते हुए दूसरे दिन शाम 6:15 बजे पुणे पहुंचेगी।
एलटीटी-दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच विशेष ट्रेन संख्या 01143 25 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रतिदिन चलेगी। यह सुबह 10:30 बजे एलटीटी से रवाना होकर रात 8:55 बजे इटारसी, अगले दिन 3:40 बजे जबलपुर, 6:45 बजे सतना पहुंचते हुए शाम 6:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह 01144 दानापुर-एलटीटी 26 सितम्बर से 1 दिसम्बर तक प्रतिदिन रात 9:30 बजे दानापुर से प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, इटारसी होते हुए तीसरे दिन सुबह 4:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकेगी।