Latest

कलेक्टर के निर्देश पर नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करानें नगर निगम की सार्थक पहल, बुधवार प्रातः नगर के विभिन्न वार्डो की पेयजल सप्लाई का किया गया निरीक्षण(कटनी जिले की प्रशासनिक खबरें)

पानी की गुणवत्ता जांच हेतु 24 सैंपल भेजे गए प्रयोगशाला, नागरिकों से हेल्पलाइन नंबर 9351136230 पर संपर्क कर जलापूर्ति संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण कराने की अपील

कलेक्टर के निर्देश पर नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करानें नगर निगम की सार्थक पहल, बुधवार प्रातः नगर के विभिन्न वार्डो की पेयजल सप्लाई का किया गया निरीक्षण(कटनी जिले की प्रशासनिक खबरें)

 

पानी की गुणवत्ता जांच हेतु 24 सैंपल भेजे गए प्रयोगशाला, नागरिकों से हेल्पलाइन नंबर 9351136230 पर संपर्क कर जलापूर्ति संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण कराने की अपील

 

कटनी(YASH BHARAT.COM)। नागरिकों को सुरक्षित एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देशों के अनुपालन में निगम प्रशासन द्वारा की जा रही ठोस एवं कारगर पहल के तहत बुधवार प्रातः भी पेयजल आपूर्ति के दौरान नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान नागरिकों से उनके यहां सप्लाई हो रहे पानी की शुद्धता संबंधी जानकारी ली जाकर एहतियातन तौर पर 24 पानी के सैंपल बाटल में एकत्रित किये जाकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजने की कार्यवाही की गई ताकि पेयजल की गुणवत्ता का वैज्ञानिक मूल्यांकन किया जा सके।

 

इन स्थलों में जांच के दौरान लिए गए 24 पानी के सैंपल

 

कार्यपालन यंत्री श्री सुधीर मिश्रा नें बताया कि बुधवार प्रातः जल प्रदाय की टीम एवं तकनीकी अमले द्वारा नगर में विभिन्न स्थलों से होनें वाली पेयजल आपूर्ति के दौरान बाबा नारायण शाह वार्ड हास्पिटल लाईन एवं काली माता मंदिर मार्ग, राबर्ट लाइन कुम्हार मोहल्ला, विश्राम बाबा वार्ड शंकर मंदिर के पास और न्यू हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, न्यू कटनी जंक्शन, सिविल लाइन, अल्फर्ट गंज, जालपा वार्ड शेर चौक, बाबू जगजीवन राम वार्ड स्थित एनकेजे उडिया बस्ती, विवेकानंद वार्ड टिकरिया मोहल्ला और नया गांव लखेरा, अमीरगंज खेर माई मंदिर नई पानी की टंकी, वीर सावरकर वार्ड गुप्ता काॅलोनी जंगल दफ्तर टंकी, महात्मां गांधी वार्ड वर्मा गली कनकने स्कूल टंकी, अमीरगंज पड़रवारा हरिजन मोहल्ला, मानसरोवर कॉलोनी टंकी, आचार्य कृपलानी वार्ड ओवर हैड टेंक-1, बिरसा मुंडा वार्ड नामदेव गली सहित अन्य स्थलों की सप्लाई की दौरान पानी की गुणवत्ता की जांच की जाकर जांच हेतु 24 सेंपल एकत्रित किए जाकर प्रयोगशाला भेजे गए।

 

निगम की जलप्रदाय शाखा की टीम द्वारा नागरिकों को शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करानें की दिशा में जल स्रोतों एवं पाइप लाइन में किसी भी प्रकार की लीकेज या प्रदूषण की संभावना का त्वरित रूप से निराकरण किया जाकर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखते हुए घर-घर तक मनक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के प्रयास किये जा रहे है। वहीं नागरिकों की सुविधा तथा पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्या के त्वरित निराकरण हेतु नगर निगम प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9351136230 भी जारी किया गया है। इन नंबर पर नागरिक जल आपूर्ति संबंधी शिकायतों को दर्ज कराकर उनका शीघ्रता से निराकरण करा सकते है।

 

जिले के 11 लाख 94 हजार से अधिक नागरिकों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण, कलेक्टर श्री तिवारी ई-केवाईसी कार्य की कर रहें सतत समीक्षा

 

कटनी। शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिल सके इस हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर जिले में अभियान चलाकर समग्र आईडी से आधार नंबर की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में अब तक 11 लाख 94 हजार 496 नागरिकों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जो कि कुल लक्ष्य का 88.48 फीसदी है।

 

 

 

नगर परिषद कैमोर अव्वल

 

समग्र ई-केवाईसी करने के मामले में नगर परिषद कैमोर जिले में अव्वल है। जहां अब तक 13 हजार 758 नागरिकों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य पूरा हो चुका है। जबकि जनपद पंचायत बड़वारा अंतिम पायदान पर है। यहां अब तक 1 लाख 89 हजार 490 लोगों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य ही पूरा हो सका है।

 

इसी प्रकार नगर परिषद विजयराघवगढ़ में अब तक 7 हजार 951, नगर परिषद बरही में 12 हजार 858 लोगों की समग्र ई-केवाईसी हो चुकी है। जबकि जनपद पंचायत बहोरीबंद मे 1 लाख 93 हजार 957 और जनपद पंचायत कटनी में 1 लाख 41 हजार 46, नगर निगम कटनी में 1 लाख 62 हजार 960, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में 1 लाख 77 हजार 11, जनपद पंचायत रीठी में 1 लाख 22 हजार 218 और जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा में 1 लाख 73 हजार 247 समग्र ई-केवाईसी हो चुकी है।

 

जिले के नागरिकों के लिए समग्र आईडी का आधार से ई-केवाईसी का कार्य एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, सीएससी, कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं समग्र मोबाइल एप पर भी की जा सकती है।

 

 

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक 12 जनवरी को

 

कटनी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को झिंझरी स्थित पुलिस लाईन ग्राउण्ड में मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल एवं सुचारू रूप से मनाये जाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा व व्यवस्थाओं की तैयारी हेतु सोमवार 12 जनवरी को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट की नवीन सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है।

 

बैठक में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, आयुक्त नगर निगम, वनमण्डाधिकारी, अपर कलेक्‍टर सहित सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारी की जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

 

डाइट में आनंद विभाग द्वारा अल्पविराम सत्र आयोजित

 

कटनी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), कटनी में शिक्षकों के लिए आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतिम कालखंड में कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दो अलग-अलग कक्षों में लगभग 250 शिक्षकों के बीच अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया।

 

अल्पविराम सत्र के अंतर्गत एक कक्ष में चिंता को चिंतन में परिवर्तन करने हेतु सत्र “सर्कल ऑफ कनसर्न एण्‍ड सर्कल ऑफ एनफ्लुऐंस” तथा दूसरे कक्ष में हम अपनी कमजोरी एवं कमियों को पहचान कर उसे अपनी ताकत कैसे बनाएं, इस पर आधारित “फ्रीडम ग्‍लास” सत्र आयोजित किया गया l

 

इस सत्र को संचालित करने में आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल काम्बले, मास्टर ट्रेनर मनीषा काम्बले एवं स्मृति करपते तथा आनंदम सहयोगी बालमुकुंद मिश्रा की उपस्थिति रही।

 

वन स्टॉप सेंटर के प्रयासों से फिर से एक हुआ परिवार

 

कटनी। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिले में संचालित वन स्टॉप सेंटर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के मार्गदर्शन में महिलाओं को सुरक्षित आश्रय प्रदाय करने एवं परिवारों को जोड़े रखने में महत्वपूर्ण माध्यम साबित हो रहा है।

 

ऐसी ही एक कहानी ग्राम बाँध विकासखंड ढीमरखेड़ा निवासी श्रीमती सरिता (परिवर्तित नाम) की है। श्रीमती सरिता ने घरेलू विवादों से परेशान होकर अपने दो बच्चों, तीन वर्ष की बेटी एवं दो माह के बेटे के साथ घर छोड़ने का निर्णय लिया एवं वे कटनी पहुंची। श्रीमती सरिता द्वारा सहायता हेतु वन स्टॉप सेंटर कटनी में सम्पर्क कर अपनी समस्या रखी गई। वन स्टॉप सेंटर द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से श्रीमती सरिता एवं उनके बच्चों को तत्काल रेस्क्यू कर सेंटर में अस्थाई आश्रय प्रदाय किया गया। प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर, कटनी द्वारा श्रीमती सरिता की समस्या को धैर्यपूर्वक सुना गया एवं उनके घर पर भी सम्पर्क किया गया। श्रीमती सरिता के पति से चर्चा करने पर उन्होंने स्वास्थ्य सम्बन्धी कारणों से सेंटर तक पहुंचने में असमर्थता व्यक्त की गई।

 

तदुपरांत श्रीमती सरिता की सहमति से प्रशासक द्वारा श्रीमती सरिता के घर जाकर उन्हें एवं उनके पति को परामर्श प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया।

 

वन स्टॉप सेंटर की टीम श्रीमती सरिता एवं उनके बच्चो को लेकर उनके घर पहुंची। जहां श्रीमती सरिता एवं उनके पति को परामर्श दिया गया कि वे आपसी समन्वय से समस्याओं का समाधान करें एवं एक दूसरे को सम्मान दें। श्रीमती सरिता एवं उनके पति द्वारा प्रदाय परामर्श पर सहमति व्यक्त की गई एवं दोनों वर्तमान में अपने बच्चों के साथ खुशी-खुशी एक परिवार के रूप में रह रहे हैँ। इस प्रकार वन स्टॉप सेंटर के प्रयासों से एक परिवार टूटने से बच गया।

 

विशेष अभियान के तहत 31 जनवरी तक श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बनाये जायेंगे आयुष्मान कार्ड

 

कटनी। मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना के अंतर्गत कटनी जिले में पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान करने हेतु कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

 

जिला श्रम पदाधिकारी श्री के बी मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक एवं उनके परिवार के सदस्य अपनी समग्र आईडी, मजदूरी श्रम कार्ड, आधार कार्ड के साथ में उपस्थित होकर जिला अस्पताल कटनी, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ एवं बरही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी, बहोरीबंद, पान उमरिया, पहाडी एवं बडवारा, ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत कम्युनिटि हेल्थ आफीसर (सीएचओ) एवं ग्राम रोजगार सहायक, प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कार्यरत आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

 

जिला श्रम पदाधिकारी श्री मिश्रा ने इस विशेष अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है।

 

शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ के विद्यार्थियों को दिया गया पंचगव्य निर्माण एवं शस्य विज्ञान का तकनीकी प्रशिक्षण

 

कटनी। व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा के साथ स्वरोजगार के माध्‍यम से विद्यार्थियों को आत्‍मनिर्भर बनाने हेतु शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ में स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण प्राचार्या डॉ. सुषमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉ सुमन पुरवार एवं अरुण कुमार सिंह के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे दिया गया।

 

 

 

प्रशिक्षण में बताया गया कि पंचगव्य बनाने के लिए देसी गाय का गोबर 5 किलोग्राम, गोमूत्र 3 लीटर, दूध 2 लीटर, दही 2 लीटर, घी 500 ग्राम, गुड़ 500 ग्राम एवं 12 पके हुए केले को प्लास्टिक के ड्रम में 18 दिन तक रखकर दिन में दो बार डंडे से हिलाते हैं। इसके तीन प्रतिशत घोल से बीज एवं जड़ तथा कंद उपचार, फल, पेड़ एवं पौधों तथा फसल पर छिड़काव, बीज भंडारण एवं सिंचाई पानी के साथ खेत में प्रवाहित करके फसल उत्पादन में वृद्धि के लिए उपयोग करते हैं। इसे खाद बीमारियों से रोकथाम कीटनाशक के रूप में एवं वृद्धि कारक उत्प्रेरक के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इसे एक बार बनाकर 6 माह तक उपयोग कर सकते हैं। पंचगव्य के उपयोग से भूमि में सूक्ष्म जीवाणुओं की संख्या में वृद्धि, भूमि की उर्वरा शक्ति में सुधार, फसल उत्पादन एवं उसकी गुणवत्ता में वृद्धि, भूमि में हवा एवं नमी को बनाए रखना, फसल में कीट एवं रोग का प्रभाव कम करना तथा सरल एवं सस्ती तकनीक आदि के पंचगव्य से फायदे हैं।

 

प्रशिक्षण के दौरान शस्‍य विज्ञान के अंतर्गत खरीफ, रबी एवं जायद की फसलों के अंतर्गत अनाज, दलहन, तिलहन, सब्जी, रेशे, चारा, शर्करा आदि फसलों की भी तकनीकी जानकारी दी गई।

 

शासकीय कार्यालयों में बगैर वैध दस्तावेज के वाहन नहीं चल सकेंगे, दुर्घटना में क्षतिपूर्ति सुनिश्चित करने सरकार का बड़ा फैसला, बीमा,फिटनेस व परमिट अनिवार्य, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश

 

कटनी। राज्य शासन के परिवहन विभाग ने शासकीय विभागों, निगमों एवं निकायों द्वारा विभिन्न प्रयोजनों के लिए अनुबंधित किए जाने वाले वाहनों के संबंध में नवीन निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार अब बगैर वैध दस्तावेजों के किसी भी वाहन को शासकीय कार्यालयों में उपयोग में नहीं लिया जाएगा।

 

शासकीय विभागों द्वारा सीधे अथवा निजी एजेंसियों के माध्यम से उपयोग में लाए जाने वाले मालवाहक एवं यात्री वाहनों के सभी वैधानिक दस्तावेज अनुबंध से पूर्व और वाहन उपयोग की संपूर्ण अवधि के दौरान वैध होना अनिवार्य होगा। साथ ही, विभागों को भुगतान से पहले भी इन दस्तावेजों की नियमित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

परिवहन विभाग ने यह भी निर्देश दिये है कि खनिज अथवा अन्य सामग्री के परिवहन के लिये जारी की जाने वाली अनुमति संबंधित वाहन की निर्धारित क्षमता से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुबंधित वाहनों द्वारा नियमानुसार मोटरयान कर का भुगतान किया गया होना चाहिए।

 

ई-मेल से भी प्राप्‍त कर स‍कते हैं मार्गदर्शन

 

सभी विभागों, निगमों एवं निकायों को यह सुविधा प्रदान की गई है कि वे अपने यहां अनुबंधित अथवा एजेंसियों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे वाहनों के संबंध में परिवहन आयुक्त कार्यालय, मध्यप्रदेश, ग्वालियर से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ई-मेल आईडी commr.transpt@mp.gov.in पर पत्र प्रेषित किया जा सकता है।

 

 

युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस, 12 जनवरी को जिले के विद्यालयों में होगा सामूहिक सूर्य-नमस्कार, विद्यार्थियों को बताया जाएगा योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का महत्‍व

 

कटनी। जिले में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के सभी विद्यालयों

 

Back to top button