Latest

सर्वशक्ति महिला सेवा समिति वुमन्स पावर ग्रुप के स्थापना दिवस पर शहर में निकलेगी विशाल चुनरी एवं पालकी यात्रा, धर्मप्रेमियो से शामिल होने की अपील

कटनी(YASHBHARAT.COM)। सर्वशक्ति महिला सेवा समिति वुमन्स पावर ग्रुप के स्थापना दिवस पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 14 जनवरी को शहर में विशाल चुनरी एवं पालकी यात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में समाजसेविका माही तिवारी ने बताया कि सर्वशक्ति महिला सेवा समिति वुमन्स पावर ग्रुप के स्थापना दिवस पर विशाल चुनरी एवं पालकी यात्रा निकाली जाएगी। समाजसेविका माही तिवारी ने बताया कि चुनरी एवं पालकी यात्रा 14 जनवरी बुधवार को शाम 4 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर से शुरू होगी और जालपा मढिय़ा में पहुंच कर समाप्त होगी। जहां विधि विधान से मां जालपा, मां शारदा व मां कालका की पूजा अर्चना की जाएगी तथा प्रसाद वितरण के साथ इस धार्मिक आयोजन का समापन होगा। समाजसेविका माही तिवारी ने शहर की धर्म प्रेमी जनता से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Back to top button