भगवान श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव पर मसुराह घाट के तट पर दिखा सिंधु नदी का नज़ारा

कटनी । झूलेलाल चालिहा महोत्सव समिति द्वारा गुरुनानक वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर में मनाया जा रहा झूलेलाल चालिहा महोत्सव की श्रृंखला में आज रविवार को विविध धार्मिक आयोजन हुए। सुबह 9 बजे से मसुराह घाट मानसून के सक्रिय होते ही नदी नाले उफान पर, निचले क्षेत्र जलमग्न, ढीमरखेड़ा क्षेत्र में हालात खराब( कटनी नदी) के तट पर जल देवता की पूजा अर्चना, भजन कीर्तन अखों -पल्लव,आरती व दीपदान का आयोजन किया गया व महेश म्यूज़िकल पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,वहाँ उपस्थित भारी जन समूह के बीच धर्ममय अद्भुत नजारा दिखा।
जमकर भजनों की लहरियां व भगवान वरुण देव के जयकारे गूंजे।
इस मौके पर नदी के पावन तट में जमकर भजनों की लहरियां व भगवान वरुण देव के जयकारे गूंजे। बड़ी संख्या में सिंधी समाज सहित अन्य समाज के लोगों की उपस्थिति रही और समाज के लोगों में खासा उत्साह देखने की मिला अंत में स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ . इस अवसर पर सर्वश्री त्रिलोकचंद भोजवानी ,महेश बहलानी ,अमर चेतवानी ,नेवंद खूबचंदानी, हरीश बहलानी सुरेश गांधी , नारायणदास तीर्थानी,अशोक बजाज ,अजय केसवानी,अमृत सेवलानी ,मनोहर लाल बजाज, संजय ख़ूबचंदानी, अशोक बेसानी, प्रेम बत्रा , वरद मल चाँदवानी, मेंघराज ख़ूबचंदानी, सुनील हसीजा, बलराम हासानी ,राजेश ख़ूबचंदानी, कालू तनवानी, संदीप माखीजा, सुरेश बजाज, प्रेम जसूजा ,बालचंद चेतवानी ,राजेश बनवारी , पं जुगल किशोर पांडेय नरेश छाबड़ा , अमर पंजवानी , मनीष मोटवानी रवि माटानी , व सिंधी भवरण ग्रुप एवं सुपर ग्रुप के सभी सदस्य व गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे l
खास खबरें
जबलपुर के कार्यकर्ताओ ने नवनिर्वाचित BJP प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का किया अभूतपूर्व स्वागत
Shahrukh Khan injured: शाहरुख खान को शूटिंग के दौरान पीठ में चोट, परिवार के साथ अमेरिका रवाना