मध्यप्रदेश कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर दिल्ली में दो दिन हुआ अंतिम मंथन, कटनी जिले के अध्यक्षों पर हो गया अंतिम फैसला, फैसले को रखा गया सुरक्षित, 30 जुलाई तक हो सकती है घोषणा

कटनी (यशभारत.काम)। म.प्र. कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में बीते दो दिन महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक संगठन को मजबूती देने के लिए संगठन सृजन अभियान के द्वारा की जा रही है। संगठन को मजबूती देने के लिए बहुत ही कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में म.प्र. कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, म.प्र. कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ प्रदेश के सभी ऑब्जर्वर शामिल हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्षों के नामों पर विस्तृत रूप से अंतिम चर्चा करके नाम को फाइनल करना था।
प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने जानकारी दी कि संगठन सृजन अभियान की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के हर जिले से 06 नामों का पैनल तैयार किया गया है। इस पैनल में सभी नेताओं से विचार विमर्श के बाद उपयुक्त नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। पहले 10 से 15 जुलाई के बीच अध्यक्षों की जो घोषणा की जानी थी अब वो घोषणा 30 जुलाई तक किए जाने की संभावना है।
क्योंकि कटनी जिला शहर अध्यक्ष का पद बीते लगभग डेढ साल से खाली पड़ा है इसलिए उसे जल्दी भरने के लिए कटनी का निर्णय भोपाल में ही लगभग लगभग फाइनल कर लिया गया था लेकिन 14 जुलाई को उस निर्णय के साथ पैनल में आए नामों के साथ एक बार फिर से विचार विमर्श कर अंतिम फैसला लेकर उस फैसले को सुरक्षित रख लिया गया है जिसकी घोषणा प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों के नामों का फैसला आ जाने पर एक साथ की जाएगी।
जैसा कि हमने पूर्व में प्रकाशित किया था कि कटनी के बारे में भोपाल में जो चर्चा हुई थी उसमे कटनी शहर से पूर्व विधायक सौरभ सिंह और अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला एवं कटनी ग्रामीण में महेंद्र जैन रीठी के साथ सौरभ सिंह दौड़ में बने हुए थे इसी पर अंतिम फैसला दिल्ली में होना था लेकिन के सी वेणुगोपाल द्वारा शहर और ग्रामीण के लिए पैनल में शामिल सभी छह नामो पर फिर से विचार करने की बात करने पर नई चर्चा शुरू हुई।
हमें सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शहर से पूर्व विधायक सौरभ सिंह, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला, पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश जैन कक्का, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष राजा जगवानी, पूर्व पार्षद मंजू निषाद, पूर्व पार्षद राजेश जाटव के नाम शामिल होना बताया जा रहा है।
वही सूत्र ग्रामीण क्षेत्र से पूर्व विधायक बसंत सिंह, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र जैन रीठी, कार्यकारी अध्यक्ष कल्लू दास बैरागी, पूर्व अध्यक्ष विजय पटेल एवं मो. शाहिद हुसैन का नाम पैनल में होना बता रहे हैं।
बड़वारा एवं विजयराघवगढ़ विधानसभा के दो वरिष्ठ नेताओं की गंभीर शिकायत के कारण ग्रामीण के वर्तमान अध्यक्ष करण सिंह चौहान का नाम पैनल में भी नही दिया गया है उनका हटना लगभग तय माना जा रहा है।
संगठन सृजन अभियान में राहुल गांधी की सभी वर्गो को स्थान देने की इच्छा के कारण शहरी एवं ग्रामीण की पैनल सूची में महिला, पिछड़ा, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक के साथ सभी वर्गो के नाम दिए गए हैं। पैनल में कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनने आवेदन नही दिया था परंतु सर्वे में नाम आने के कारण उनका नाम पैनल में शामिल किया गया है।