
मुरादाबाद । जीजा के प्यार में एक साली इस कदर पागल हो गई कि उसने बहनी बहन के वैवाहिक जीवन में ही आग लगा दी। उसके घरवाले भी उसकी हरकतों से परेशान हैं। युवती ने पिता को देख पुलिस को बुला लिया। थाने में पिता से मुखातिब युवती ने दो टूक कहा कि बड़ी बहन का घर टूटने का उसे कोई मलाल नहीं, वह अपनी मांग में जीजा के नाम का ही सिंदूर डालेगी। इसके अतिरिक्त उसे कुछ और मंजूर नहीं है। बागी बेटी ने पिता को उल्टे पांव थाने से घर लौटने पर मजबूर कर दिया।
युवती और उसके जीजा की इश्किया कहानी महानगर की सुर्ख़ियों में है। मझोला थाना क्षेत्र में लाइनपार रहने वाली एक युवती का विवाह चार साल पहले अमरोहा के एक युवक के साथ हुआ।