Latest

रुद्रप्रयाग में आपत्तिजनक बोर्ड विवाद: प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, चेतावनी जारी

रुद्रप्रयाग में आपत्तिजनक बोर्ड विवाद: प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, चेतावनी जारी

रुद्रप्रयाग में आपत्तिजनक बोर्ड विवाद: प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, चेतावनी जारी की है। रुद्रप्रयाग जिले के न्यालसू, रविग्राम और शेरसी सहित कई ग्रामसभाओं में गैर-हिंदुओं और रोहिंग्याओं के प्रवेश पर रोक लगाने वाले बोर्ड वायरल होते ही प्रशासन ने हटवा दिए हैं। इन दोनों ग्रामसभाओं के बाहर बोर्ड लगाया गया था, जिसमें लिखा था- गैर हिंदुओं/ रोहिंग्या मुसलमानों व फेरी वालों का गांव में व्यापार करना व फेरी लगाना वर्जित है। अगर गांव में कहीं भी मिलते हैं, तो दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह बोर्ड वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और इन बोर्डों को हटवा दिया गया। अब इनकी जगह पर दूसरे बोर्ड लगे हैं और उन पर लिखा है- बाहरी व्यक्तियों व फेरी वालों का गांव में व्यापार करना व घूमना वर्जित है। अगर गांव में कहीं भी मिलते हैं, तो दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बारे में गांव के अशोक सेमवाल का कहना है कि केदारघाटी सहित जनपद के कई गांवों में बाहरी और संदिग्ध लोग पहुंच रहे हैं, जो खराब मोबाइल की मरम्मत करने सहित कपड़े व वर्तन बेचने की बात करते हैं। इनसे बात करो, तो इनके पास पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं होता हैं। ऐसे में कभी भी किसी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। गांव के सभी लोगों को यह कहा गया कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध दिखता है, तो उसके बारे में 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दें। गांव के प्रवेश द्वार पर जो बोर्ड लगाया गया है वह किसी धर्म विशेष को लेकर नहीं बल्कि बिना सत्यापन वाले बाहरी लोगों व फेरी वालों के लिए है।

जाति, धर्म के आधार पर व्यापार नहीं रोका जा सकता
केदारघाटी के कुछ गांवों में गैर हिंदू सहित अन्य बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध के बोर्ड लगाए गए थे। सूचना मिलते ही दो दिन पूर्व सभी बोर्डों को हटवा दिया गया है। साथ ही कुछ चिन्हित लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि केदारनाथ यात्रा और सामाजिक सौहार्द को देखते हुए इस तरह की कोई भी कार्य न करें, जिससे सामाजिक सौहार्द में खलल पड़े। किसी भी जाति, धर्म के व्यक्ति को व्यापार करने से नहीं रोका जा सकता है।
-प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button