स्कूल में शिक्षको द्वारा भांग पार्टी करते सोशल मीडिया मे वीडियो वायरल पर एनएसयूआई ने की कार्यवाही की मांग

स्कूल में शिक्षको द्वारा भांग पार्टी करते सोशल मीडिया मे वीडियो वायरल पर एनएसयूआई ने की कार्यवाही की मां
कटनी।गत दिवस सोशल मीडिया के माध्यम से जेपीवी डीएवी स्कूल कटनी में शिक्षकों की होली पार्टी के दौरान भांग पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आने पर एनएसयूआई कटनी ने आपत्ति दर्ज कराई है।एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा एवं प्रदेश सचिव अजय खटिक ने कलेक्टर कटनी को लिखित पत्र देकर मामले की जांच कर दोषी प्राचार्य पर कार्यकवाही की मांग की है।जानकारी अनुसार संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि स्कूल प्रांगड़ के अंदर होली पार्टी के नाम पर भांग की पार्टी का वीडियो से समूचा शिक्षा जगत शर्मसार हुआ है,शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार नशीली पदार्थों के उपयोग से बच्चो पर ग़लत असर पड़ेगा।जल्द ठोस कार्यवाही ना होने पर संगठन ने कड़े कदम उठाने की बात कही है।