katniLatestमध्यप्रदेश

विधायक संजय पाठक ने विधानसभा में उठाई विजयराघवगढ़ क्षेत्र के स्कूलों के उन्नयन की मांग

कटनी । विधानसभा में आज विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने विधानसभा के कैमोर, गुड़ेहा,डोकरिया सहित अन्य ग्रामों के स्कूलों के उन्नयन को लेकर याचिका प्रस्तुत करते हुए इन सभी स्कूलों शीघ्र अतिशीघ्र उन्नयन करने की बात को रखा उन्होंने याचिका के माध्यम से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास और सामाजिक गतिशीलता में शिक्षा एक महत्वपूर्ण कारक है और सामाजिक परिवर्तन और सतत ग्रामीण विकास के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है ।

ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली युवा पीढ़ी तक स्कूलों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के लिए स्कूलों का प्राथमिक का माध्यमिक विद्यालय और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालय में उन्नयन आवश्यक है । गांव के बच्चों को आगे की शिक्षा प्राप्त करने स्कूल पढ़ने जाने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता है। अतः इन सभी स्कूलों का उन्नयन करना आवश्यक है जिससे इसी वर्ष प्रारंभ होने वाले शैक्षिक सत्र से बच्चों को इसका लाभ मिल सके।

Back to top button